Bijapur Naxalite Encounter: नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर
Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सलियों से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Bijapur Naxalite Encounter) हुई है.

Sukma Naxal Encounter
Bijapur Naxalite Encounter: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सलियों से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Bijapur Naxalite Encounter) हुई है. इस मुठभेड़ में कुछ बड़े नक्सली के मारे जाने की खबर है.
नेशनल पार्क एरिया नक्सली मुठभेड़
मामला बीजापुर जिले के भोपाल पटनम थाना इलाके की है. मंगलवार को बीजापुर-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र नेशनल पार्क एरिया में मुठभेड़ हुई है. दोनों ओर से फायरिंग की जा रही है. कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर भी सामने आ रही है. हालाँकि अभी संख्या की पुष्टि नहीं हुई है. सुरक्षाबलों और पुलिस के जवानों ने यह पूरा इलाका घेर रखा है.
कई नक्सली के मारे जाने की खबर
जानकारी के मुताबिक, सरकार की एंटी नक्सल नीति पर नेशनल पार्क एरिया में बड़ी मीटिंग होने की पुलिस को सूचना मिली थी. जिसके बाद सोमवार देर रात सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा जवानों की टीम वहां पहुंची. वही, मंगलवार की सुबह नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ हुई.
बीजापुर पुलिस अधीक्षक ने की पुष्टि
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव ने इस सम्बन्द्द में जानकारी दी है. सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ चल रही है. कई नक्सलियों को ढेर भी किया गया है. सर्चिंग के बाद संख्या की पुष्टि होगी.
