Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Naxalite Encounter: बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली मारे गए, दोनों तरफ से रुक-रुक फायरिंग जारी

Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. यहाँ माओवादियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हो (Bijapur Naxal Encounter News) रही है. जिसमे जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है.

Bijapur Naxalite Encounter
X

Bijapur Naxalite Encounter

By Neha Yadav

CG Naxalite Encounter: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की है. यहाँ माओवादियों और डीआरजी जवानों के बीच मुठभेड़ हो (Bijapur Naxal Encounter News) रही है. जिसमे जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. दोनों तरफ से फायरिंग अभी भी जारी है.

घटना बीजापुर जिले के दक्षिण क्षेत्र की है. दक्षिण क्षेत्र में सुबह करीब 5 बजे से नक्सलियों और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) जवानों के बीच मुठभेड़ चल रही है. शनिवार सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच रुक रुक गोलीबारी चल रही है. इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों के मारे जाने की खबर है.

जानकारी के मुताबिक़, सुरक्षाबलों को नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान सुबह करीब सुबह 5 बजे मुठभेड़ शुरू हो गयी. जो रुक रुककर अब भी जारी है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. दो नक्सली मारे गए हैं. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

25 दिसंबर को मारा गया था 1 करोड़ इनामी नक्सली

बता दें, इससे पहले 25 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा के कंधमाल में नक्सली मुठभेड़ हुआ था. जिसमे 6 नक्सली मारे गए थे. जिसमे माओवादियों की 'सेंट्रल कमेटी' (CC) के कद्दावर सदस्य गणेश उईके भी शामिल था. उईके पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा का इनाम था और वह पिछले 4 दशकों से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा जिले का रहने वाला गणेश उईके माओवादी संगठन का एक 'मास्टरमाइंड' माना जाता था. वह केवल एक लड़ाका ही नहीं, बल्कि संगठन का एक बड़ा रणनीतिकार और वैचारिक गुरु भी था. वह माओवादियों की 'साउथ सब-जोनल कमेटी' का इंचार्ज था और उसकी तलाश महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश समेत 7 राज्यों की पुलिस को थी.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story