Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में फिर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर, कल मारे गए थे 3 नक्सली
Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सली मुठभेड़ हुई है. बीजापुर जिले के घने जंगल-पहाड़ों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल (Bijapur Naxalite Encounter News) रही है. रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है.

Bijapur Naxalite Encounter
Bijapur Naxalite Encounter: बीजापुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सली मुठभेड़ हुई है. बीजापुर जिले के घने जंगल-पहाड़ों में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल (Bijapur Naxalite Encounter News) रही है. रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग हो रही है. इस मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर है.
बीजापुर में नक्सली मुठभेड़
मामला भैरमगढ़ थाना क्षेत्र का है. यहाँ शुक्रवार सुबह से इंद्रावती इलाके के जंगल और पहाड़ी में जिला रिज़र्व गार्ड (DRG) की टीम और नक्सलियों के भीषण मुठभेड़ चल रही है. दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने एक नक्सली को मार गिराया है.
जानकारी के मुताबिक़, DRG के जवानों को इंद्रावती इलाके के जंगल में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद सयुंक्त टीम द्वारा शुक्रवार सुबह सुबह सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान के दौरान DRG जवानों और माओवादियों के बीच अचानक आमना-सामना हो गया.
एक नक्सली का शव मिला
दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गयी. जवानों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हुई. जिसके बाद पुलिस ने आसपास तलाशी अभियान चलाया. जिसमे एक नक्सली का शव मिला है. साथ ही मौके से हथियार बरामद किया है. अभी भी तलाशी चलाया जा रहा है.
कल मारे गए तीन नक्सली
बता दें, कल भी 18 दिसंबर को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को मार गिराया है. तीनों नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक़, सुरक्षा बलों को गोलापल्ली इलाके में नक्सलियों के PLGA बटालियन नंबर 1 के कमांडर देवा समेत भारी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद डीआरजी के जवानो ने गोलापल्ली क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया. जवानों के सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान जवानों ने तीन नक्सलियो को मार गिराया. तीनो के शव बरामद कर लिए है. इसमें एक महिला नक्सली भी शामिल थी. बताया जा रहा है मारे गए सभी नक्सली पर 12 लाख रुपए का इनाम था.
में
