Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Naxalite Attack: नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंका पर्चा, लिखा- इसलिए मौत की सजा दे रहे हैं...

Bijapur Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत देखने को मिल रही है. नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर (Bijapur Naxalite Attack) दी

Bijapur Naxalite Attack: नक्सलियों ने BJP कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंका पर्चा, लिखा- इसलिए मौत की सजा दे रहे हैं...
X
By Neha Yadav

Bijapur Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत देखने को मिल रही है. नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता की हत्या कर (Bijapur Naxalite Attack) दी. रस्सी से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया. नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा भी फेंका है.

भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

जानकारी के मुताबिक़, घटना थाना इलमिडी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुंजाल कांकेर की है. सोमवार देर रात नक्सलियों ने भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम की हत्या कर दी. करीब 4 से 5 नक्सली पूनम के घर पहुंचे. उन्होंने रस्सी से गला घोंटकर भाजपा कार्यकर्ता की जान लेली. उसके बाद भाग निकले. भाजपा कार्यकर्ता पूनम सत्यम काफी समय से नक्सलियों के निशाने पर था. मुखबिर होने के चलते उनकी हत्या की गयी.

शव के पास मिला पर्चा

नक्सली जाते-जाते वे शव के पास एक पर्चा फेंक गए. जिसके अनुसार, मद्देड एरिया कमेटी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पर्चे में उन्होंने लिखा. ब्राह्मणीय हिन्दुत्व-फासीवादी भाजपा आरएसएस मोदी, विष्णुदेव साय साथ सरकार माओवादी पार्टी को 2026 मार्च तक उन्मूलन करने का लक्ष्य लेकर गाँव गांव में भाजपा संगठन को मजबूत एवं पुलिस मुखबीर तंत्र को एकत्रित कर सूचना आधार पर हमारी दलो के उपर हमला कर रही है .

भाजपा कार्यकर्ता पूनेम सत्यम को हमारे मददेड एरीया कमेटी की तरफ से भाजपा संगठन सदस्य पुलिस मुखबिरी यह दो काम छोड कर जनता के साथ जीवन करने को 2016 से अब तक 3 बार एरीया कमेटी द्वारा समझाया गया फिर भी हमारी पार्टी की बात को ना मानते हुए थाना प्रभारियो के लिंक में काम करते आ रहा था.

पुलिस अधिकारी को देता था नक्सली की सूचना

हमारी पार्टी के कार्यकर्ता आसपास गाँव में गुजरने की जानकारी को लेकर पुलिस अधिकारी तक जबका तब पहुंचाया करता था. हालाँकि 2024 जुलाई 26 को पूनेम सत्यम द्वारा पुलिस को सूचना देने से हमारी कार्यकर्ता को बष्ट्रापल्ली गांव से पुलिस उन्हें उठाकर जेल टूचाया गया, कही सामान पूलिस के हाथ में जानेका कारण मूख्या पूनेम सत्यम का हाथ है इसलिए 15 अक्टूम्बर 2025 को भारत बंद का आवहण.. इसी मौके में 13 तारिख को पूनेम सत्यम को मौत का सजा दे रहे. सत्यम की मौत का जिम्मेदारी हमारी एरीया कमेटी की नही ब्राहमणीय हिन्दूत्व फासीवादी, भाजया विष्णूदेव साय सरकार की जिम्मेदारी है.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है. इलाके में सर्चिंग की जा रही है. पुलोस बल को मौके पर भेजा गया है. बीजापुर एसपी डॉ.जितेंद्र ने घटना की पुष्टि की है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story