Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Naxal News: CG में जवानों को बड़ी सफलता, 18 नक्सलियों का एनकाउंट... DRG के तीन जवान भी हुए शहीद

18 Naxali Ka Encounter: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया (18 Naxali Ka Encounter) है, जिनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हुए हैं। इसकी पुष्टी बस्तर IG सुंदरराज पी ने कर दी है।

Bijapur Naxal News: CG में जवानों को बड़ी सफलता, 18 नक्सलियों का एनकाउंट... DRG के तीन जवान भी हुए शहीद
X

Bijapur Naxal News

By Chitrsen Sahu

18 Naxali Ka Encounter: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की ओर से नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में सुरक्षाबलों ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 18 नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया (18 Naxali Ka Encounter) है, जिनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हुए हैं। इसकी पुष्टी बस्तर IG सुंदरराज पी ने कर दी है।

अब तक 18 नक्सली ढेर, तीन जवान भी शहीद

बता दें कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ भैरमगढ़ थाना इलाके में हुई है। बुधवार सुबह से इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अब तक 18 नक्सलियों को मार गिराया है। जिनके शव के साथ कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। वहीं इस मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हुए हैं।

सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई मुठभेड़

जानकारी के मुताबिक, DRG,STF और कोबरा बटालियन की टीम बुधवार सुबह पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए निकली थी। इसी दौरान घात लगाकर छुपे नक्सलियों ने फायरिंग कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया और इस मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया था। वहीं अब मारे गए नक्सलियों की संख्या 18 हो गई है।

मुठभेड़ में तीन डीआरजी जवान शहीद

बस्तर IG सुंदरराज पी ने बताया कि इस मुठभेड़ में तीन डीआरजी जवान मोनू वडादी,दुकारू गोंडे,रमेश सोढ़ी शहीद हो गए। वही डीआरजी जवान सुंदर यादव घायल हुए है जिनका उपचार जारी है। मुठभेड़ स्थल सेएसएलआर राइफलें,303, गोला बारूद हथियार बरामद हुए है।

Next Story