Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Naxal News: दो महीने के बेटे ने शहीद पिता को दी अंतिम विदाई, तो हर किसी की आंख हुई नम, CM विष्णु भी हुए भावुक, देखें Video

Bijapur Naxal News: बीजापुर नक्सली हमले में शहीद पिता को दो महीने के बेटे ने अंतिम विदाई दी. जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से रोने लगे.

Bijapur Naxal News: दो महीने के बेटे ने शहीद पिता को दी अंतिम विदाई, तो हर किसी की आंख हुई नम, CM विष्णु भी हुए भावुक, देखें Video
X
By Neha Yadav

Bijapur Naxal News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में शहीद 8 जवान और एक ड्राइवर को मंगलवार को अंतिम विदाई दी गयी. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी यहां शहीदों को पुष्पचक्र भेंट कर अंतिम विदाई देने के बाद सीधा परिजनों से भेंट करने पहुंचे. इस दौरान दो माह के बेटे ने शहीद पिता को अंतिम विदाई दी. जिसे देख सभी रो पड़े. इस मार्मिक दृश्य का वीडियो पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जवान को श्रद्धांजलि दी है. साथ ही नक्सल उन्मूलन के प्रण को दोहराया है.

मुख्यमंत्री भी हुए भावुक

मुख्यमंत्री ने एक्स पर विडियो पोस्ट कर लिखा है कि "शहीद सुदर्शन जी की शहादत को छत्तीसगढ़ कभी नहीं भूलेगा. 2 माह के एक मासूम और अबोध बेटे द्वारा अपने शहीद पिता को अंतिम विदाई देने का यह मार्मिक दृश्य, हर दिल को झकझोर देने वाला है.

सुदर्शन जी जैसे वीर हमारे छत्तीसगढ़ की शान हैं। उनके और अन्य शहीदों के बलिदान ने नक्सल उन्मूलन के हमारे संकल्प को और मजबूत किया है. नक्सली कान खोलकर सुन ले, हमारे वीर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. हमारी सरकार नक्सलवाद के इस नासूर को तय समय-सीमा में समूल खत्म करने के लिए संकल्पबद्ध है."

दरअसल, सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में हुए नक्सली हमले में 8 जवान शहीद हो गए थे. नारायणपुर/ बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी. आज 6 जनवरी को दोपहर 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया. हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर टोटल 9 शहीद हो गए.

मंगलवार को शहीद जवानों को अंतिम विदाई दी गई. शहीदों के पार्थिक शरीर जब उनके गांव पहुंचे तो कोई अपने आंसू भी नहीं रोक पाये. इसी बीच एक ऐसे तस्वीर सामने आई जिसे देख हर कोई रोने लगा. दो माह के बच्चे ने शहीद पिता को अंतिम विदाई दी. शहीद के अंतिम दर्शन के बाद दो महीने के बच्चे को लेकर परिजन शमसान घाट लेकर पहुंचे. जहाँ बच्चे को गोद में लेकर मुखाग्नि दी. जिसे देख हर कोई रोने लगा. जिसका वीडियो सामने आया है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story