Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Naxal News: आठ नक्सलियों का एनकाउंटर, जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़...

Bijapur Naxal News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गये। मौके से सुरक्षा बलों ने कई हथियार भी जब्त किया है। आसपास के क्षेत्रों में अभी भी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है।

Bijapur Naxal News: आठ नक्सलियों का एनकाउंटर, जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़...
X
By Sandeep Kumar

Bijapur Naxal News: बीजापुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मुठभेड़ में आठ माओवादियों को मार गिराया गया है। साथ ही नक्सलियों के ठिकानों से रायफल सहित कई विस्फोटक हथियार जब्त किये गये है। मौके पर सर्चिंग अभियान जारी है। फिलहाल मुठभेड़ की विस्तृत जानकारी पृथक से दी जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, 31 जनवरी को बीजापुर के थाना गंगालूर क्षेत्र में जवानों को बड़ी संख्या में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा 202 एवं केरिपु 222 वाहिनी की संयुक्त टीम अभियान के लिए निकली थीl

अभियान के दौरान आज सुबह 08.30 बजे से संयुक्त टीम एवं माओवादियों के मध्य रुक रुक कर कई बार मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद अब तक सर्चिंग में 8 नक्सलियों के शव बरामद किये गए है। नक्सली ठिकानों से INSAS राइफल, BGL Launcher सहित कई हथियार बरामद किया गया है l

मुठभेड़ में कई और नक्सलियों के मारे जाने अथवा घायल होने की संभावना ल क्षेत्र में अभी गश्त सर्चिंग अभियान जारी है । विस्तृत जानकारी पृथक से अवगत कराया जाएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुरक्षाबलों के साहस को सराहा

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस सफलता पर सुरक्षाबलों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नक्सल उन्मूलन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। यह सुरक्षाबल के जवानों की बड़ी सफलता है, उनके साहस को सलाम करता हूं। जवान मजबूती के साथ नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का संकल्प है कि 31 मार्च 2026 तक देश-प्रदेश से नक्सलवाद का अंत करेंगे। हम इस संकल्प को पूरा करने में सफल हो रहे हैं, नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है।उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य बस्तर को पूरी तरह नक्सलमुक्त बनाना और आदिवासी समुदाय के विकास को तेज़ करना है। मुख्यमंत्री ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में माओवादियों से हिंसा छोड़कर आत्मसमर्पण करने और सरकार की पुनर्वास योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा संचालित नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर अंचल के नक्सल प्रभावित ईलाकों में नए सुरक्षा कैम्पों की स्थापना कर वहां के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही नियद नेल्ला नार योजना के तहत गांवों में बुनियादी सुविधाओं का विकास और लोगों को शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ पहुंचा रही है। नियद नेल्ला नार योजना में शामिल गांवों में सड़कों का निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, विद्युत जैसी सुविधाओं का विकास और रोजगार को बढ़ावा दे रही है, जिससे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थायी शांति स्थापित करने में मदद मिल रही है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story