Bijapur Naxal Encounter News: जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: तीन इनामी नक्सली हुए ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
Jawano Aur Naksaliyo Me Muthbhed: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Jawano Aur Naksaliyo Me Muthbhed) हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों की ओर से 3 नक्सलियों को मार गिराने की खबर सामने आई है। इसी के साथ ही जवानों ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान लगातार जारी है।

Naxalite News
Jawano Aur Naksaliyo Me Muthbhed: सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Jawano Aur Naksaliyo Me Muthbhed) हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों की ओर से 3 नक्सलियों को मार गिराने की खबर सामने आई है। इसी के साथ ही जवानों ने मौके से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किया है। फिलहाल इलाके में सर्च अभियान लगातार जारी है।
जवानों ने 3 नक्सलियों को किया ढेर
जानकारी के मुताबिक, जवानों और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हुई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इसी के साथ ही मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि इलाके में अभी भी रूक-रूक कर फायरिंग हो रही है।
मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद
दरअसल, जवानों को सूचना मिली थी कि भेज्जी और चिंतागुफा इलाके के जंगल में भारी मात्रा में नक्सली मौजूद है। सूचना के बाद रविवार सुबह जब DRG के जवानों ने सर्च अभियान शुरु किया तो नक्सलियों ने उनपर फायरिंग कर ली। इसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तीन नक्सलियों को ढेर कर दिया। मौके से 303 Rifle, BGL launchers एवं अन्य हथियार, गोला-बारूद सामग्री भी बरामद की गई है।
इन तीन नक्सलियों का हुए एनकाउंटर
जवानों ने जिन तीन नक्सलियों को मुठभेड़ में मार गिराया है उनमें जनमिलिशिया कमांडर, स्नाइपर स्पेशलिस्ट एवं कोंटा एरिया कमेटी सदस्य माड़वी देवा, कोंटा एरिया कमेटी CNM कमांडर पोड़ियम गंगी और किस्टाराम की एरिया कमेटी सदस्य सोड़ी गंगी शामिल है। सभी पर 5-5 लाख का इनाम घोषित था।
बस्तर में अब अपने अंतिम चरण में माओवादी- बस्तर आईजी सुन्दरराज पट्टलिंगम
बस्तर आईजी सुन्दरराज पट्टलिंगम ने स्पष्ट कहा कि माओवादी अब बस्तर में अपने अंतिम चरण में है और माओवादी कैडरों के लिए हिंसा का मार्ग छोड़कर सरकार की पुनर्वास नीति अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। उन्होंने चेतावनी दी कि संगठन की पकड़ टूट चुकी है और अब उनकी दहशत व भ्रम की षडयंत्र बस्तर में नहीं चलेगी। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस, सुरक्षा बलों और विभिन्न हितधारकों की संयुक्त कार्रवाई से बस्तर में बचे हुए नक्सली ठिकानों का तेज़ी से सफाया किया जा रहा है। बस्तर रेंज में वर्ष 2025 में अब तक Central Committee Members, DKSZC Members और PLGA Cadres सहित कुल 233 माओवादी मारे जा चुके हैं, जो माओवाद की निर्णायक पराजय का प्रमाण है।
मुठभेड़ में 6 नक्सली हुए थे ढेर
बता दें कि इससे पहले बीजापुर जिले में 11 नवंबर को भी सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच हुए मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 6 नक्सली मारे गए थे। दरअसल, नेशनल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं एसटीएफ की संयुक्त पार्टी सर्च अभियान चला रही है। इस दौरान आज सुबह दस बजे से रुक रुक कर फायरिंग शुरू हो गई। अब तक के सर्च अभियान में मुठभेड़ स्थल से 6 माओवादियों के शव ,ऑटोमेटिक, हथियार इंसास, स्टेगन,303 रायफल,सहित हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुए है।
