Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर के कचीलवार–पोटेनार मुठभेड़ में 9 महिला नक्सलियों समेत मारे गए 18 में से 16 की हुई शिनाख्त, दो नक्सल कमांडर भी मारे गए

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर जिले में 24 घंटे तक चले नक्सली मुठभेड़ में 9 महिला माओवादियों समेत डेढ़ दर्जन नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया। मारे गए नक्सलियों में से 16 नक्सलियों की शिनाख्त कर ली गई है। इनमें पीएलजीए कंपनी नम्बर दो के कमांडर मोडियम वेल्ला,प्लाटून नम्बर 13 कमांडर झितरु भी शामिल हैं।

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर के कचीलवार–पोटेनार मुठभेड़ में 9 महिला नक्सलियों समेत मारे गए 18 में से 16 की हुई शिनाख्त, दो नक्सल कमांडर भी मारे गए
X
By Radhakishan Sharma

Bijapur Naxal Attack: बीजापुर। पश्चिम बस्तर डिवीजन के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भैरमगढ़–नेमेड थाना क्षेत्र अंतर्गत कचीलवार और पोटेनार के दुर्गम पहाड़ी जंगलों में हुई भीषण मुठभेड़ में 9 महिला माओवादियों समेत कुल 18 हार्डकोर नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। मारे गए नक्सलियों में PLGA कंपनी नंबर-02 का कुख्यात कमांडर DVCM वेल्ला मोडियम (10 लाख इनामी) भी शामिल है। मारे गए 18 में से 16 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है। बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है। वही डीआरजी के तीन जवान शहीद और तीन घायल हुए है।

इस निर्णायक कार्रवाई में DRG बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा, STF एवं CoBRA 210 की संयुक्त टीम ने भाग लिया।

24 घंटे हुई मुठभेड़

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि थाना भैरमगढ़, जांगला और नैमेड के सीमावर्ती क्षेत्र में PLGA कंपनी-02 के कमांडर वेल्ला मोडियम, DVCM मोटू कवासी, प्लाटून-13 कमांडर झितरू तथा 25 से 30 सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी आधार पर 03 दिसंबर 2025 को सुरक्षाबलों को जंगलों में रवाना किया गया।

03 दिसंबर की सुबह करीब 09 बजे फायरिंग शुरू हुई, जो रुक-रुककर 04 दिसंबर की सुबह 08 बजे तक चलती रही। सघन सर्च ऑपरेशन में 18 माओवादियों के शव, स्वचालित हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गई।

मुठभेड़ स्थल से मिले अत्याधुनिक हथियार

सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से 01 LMG मशीनगन,04 AK-47 राइफल,04 नग 7.62 SLR,01 नग 5.56 INSAS,02 नग .303 रायफल,04 नग सिंगल शॉट रायफल,02 BGL लॉन्चर, 01 Muzzle Loading रायफल रेडियो, स्कैनर, मल्टीमीटर, हैंड ग्रेनेड, सेफ्टी फ्यूज,माओवादी साहित्य, वर्दी, मेडिकल सामग्री व अन्य सामान बरामद किया गया।

मारे गए 18 माओवादियों में 16 की हुई शिनाख्त

1. DVCM वेल्ला मोडियम – PLGA कंपनी-02 इंचार्ज, इनाम 10 लाख रुपए। इसके खिलाफ बीजापुर जिले के विभिन्न थानों में 44 गंभीर अपराध दर्ज है। वह झीरम घाटी हमला 2013,केशकुतुल हमला 2019,मिनपा कैंप अटैक 2020,टेकलगुड़ियम मुठभेड़ 2021, धरमाराम कैंप अटैक 2024 में शामिल रहा।

2. CyPC रैनु ओयाम – 8 लाख रूपये लाख,इनामी

3. DVCM सन्नू अवलम – 8 लाख रुपए इनामी

4. PPCM नन्दा मीड़ियम – 8 लाख रूपये इनामी

5. PPCM लालू उर्फ सीताराम 8 लाख रुपए इनामी

6. PPCM राजू पूनेम – 8 लाख रुपए इनामी

7. PPCM कामेश कवासी – 8 लाख रुपए इनामी

8. PPCM लक्ष्मी ताती – 8 लाख रूपये इनामी

9. PPCM बंडी माड़वी – 8 लाख रूपये इनामी

10. PPCM सुखी लेकाम – 8 लाख रुपए इनामी

11. PPCM सोमड़ी कुंजाम – 8 लाख रूपये इनामी

12. PM चंदु कुरसम – 8 लाख रूपये इनामी

13. PM मासे उर्फ शांति – 8 लाख रूपये इनामी

14. PM रीना मरकाम – 8 लाख रूपये इनामी

15. PM सोनी माड़वी – 8 लाख रूपये इनामी

16. PM संगीता पदम – 8 लाख रूपये इनामी

अन्य 02 माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मुठभेड़ के दौरान DRG बीजापुर के 03 बहादुर जवान बहादुरी से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए:–

1. प्रधान आरक्षक मोहन बड़दी डीआरजी बीजापुर, निवासी ग्राम उसकालेड, थाना मादेड़ जिला बीजापुर।

2. आरक्षक दुकारूराम गोंदे,बीजापुर डीआरजी, निवासी ग्राम बोदली, थाना नेलसनार जिला बीजापुर

3. आरक्षक रमेश सोढ़ी डीआरजी बीजापुर,निवासी ग्राम पुन्नुर, थाना आवापल्ली जिला बीजापुर।

4. शहीद जवानों को रक्षित केंद्र बीजापुर स्थित शहीद वाटिका में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

अंतिम श्रद्धांजलि में उमड़ा प्रशासन और जनप्रतिनिधियों का सैलाब:–

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में

विधायक चैत राम अट्टामी, विधायक विक्रम मंडावी,

आईजी सुंदरराज पी,डीआईजी कमलोचन कश्यप,डीआईजी भूपेंद्र सिंह नेगी,

कलेक्टर संबित मिश्रा,एसपी बीजापुर डॉ. जितेंद्र यादव,एसपी दंतेवाड़ा गौरव राय,एसपी एसटीएफ स्मृतिक राजनाला,

सहित बड़ी संख्या में पुलिस, CRPF, CoBRA, प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इसके बाद शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया गया।

3 जवान घायल, रायपुर एयरलिफ्ट:–

मुठभेड़ में घायल हुएASI जनार्दन कोरम,आरक्षक सोनदेव यादव,आरक्षक रामलू हेमला को हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा गया। तीनों जवानों की हालत स्थिर और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

2025 में अब तक 161 माओवादी ढेर:–

एसपी डॉ. जितेंद्र यादव के अनुसार वर्ष 2025 में अब तक

161 माओवादी विभिन्न ऑपरेशनों में ढेर किए जा चुके हैं। 546 गिरफ्तार हो चुके है जबकि 560 ने आत्मसमर्पण किया है।

वही जनवरी 2024 से अब तक

219 माओवादी मारे गए,1049 गिरफ्तार किए गए जबकि 790 ने सरेंडर किया

आईजी सुंदरराज ने कहा:–

बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पट्टलिंगम ने कहा—“सरकार, सुरक्षा बल और बस्तरवासियों की सामूहिक इच्छाशक्ति से अब माओवादी संगठन पूरी तरह घिर चुका है। अब उनके पास मुख्यधारा में लौटने के अलावा कोई विकल्प शेष नहीं है।”उन्होंने बताया कि जनवरी 2024 से अब तक बस्तर संभाग में 469 माओवादी मारे गए हैं, जिनमें कई शीर्ष नेताओं को ढेर किया गया है।

आईजी ने शहीद जवानों मोनू बड़दी, दुकारूराम गोंदे और रमेश सोढ़ी के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका साहस आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बना रहेगा।

Next Story