Begin typing your search above and press return to search.

Bijapur IED Blast: नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से महिला की मौत, महुआ बिनने जंगल गई थी

Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में धमाका हो गया. जिसकी चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी थी. वहीँ अब महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

Bijapur IED Blast: नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से महिला की मौत
X

Bijapur IED Blast

By Neha Yadav

Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में धमाका हो गया. जिसकी चपेट में आकर एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी थी. वहीँ अब महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

जानकारी के मुताबिक़, घटना उसूर पुलिस थाना क्षेत्र के बोट्टामरका हिल्स पर हुई है. शनिवार को उसूर गांव के सोढ़ीपारा निवासी महिला सुशीला सोढ़ी. महिला शनिवार की सुबह बोट्टामरका हिल्स पर महुआ तोड़ने गयी थी. महुआ बिनने के बाद महिला वापस घर लौट रही थी तभी उसका र नक्सलियों द्वारा बिछाए प्रेशर आईईडी पर पड़ गया.

जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ. इसकी चपेट में आकर महिला बुरी तरह घायल हो गयी. महिला को उपचार के लिए तत्काल उसूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहाँ महिला का इलाज चल रहा था लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसने दम तोड़ दिया.

नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए IED प्लांट किया था. लेकिन एक महिला इसकी चपेट में आ गयी. इसी तरह शनिवार को बीजापुर के भैरमगढ़ थाना अंतर्गत बोड़गा गांव के पास एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. बता दें, बीजापुर जिले में जनवरी 2024 से हुए आईईडी धमाकों में अब तक सात ग्रामीण मारे गए हैं और छह अन्य घायल हुए हैं.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story