Bijapur IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों ने किया एक और धमाका, आइईडी विस्फोट में दो जवान घायल
Bijapur IED Blast:छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक और धमाके को अंजाम दिया है. गुरुवार की सुबह नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट किया है. जिसकी चपेट में आकर सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए हैं.

Bijapur IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने एक और धमाके को अंजाम दिया है. गुरुवार की सुबह नक्सलियों ने आइईडी विस्फोट किया है. जिसकी चपेट में आकर सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए हैं. घायल जवानों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.
जानकारी के मुताबिक़, जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के पुतकेल के जंगल में नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज़्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आइईडी) ब्लास्ट किया है. गुरुवार की सुबह पुतकेल कैंप से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 229 और कोबरा की ज्वाइंट फोर्स एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी. टीम संयुक्त पार्टी एरिया डॉमिनेशन अभियान पर निकली थी. इसी दौरान यह दुर्घटना हुई और सीआरपीएफ के दो जवान इसकी चपेट में आ गए.
दोनों जवान का कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है.. जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.