Bijapur Accident News: माँ दंतेश्वरी के दर्शन को जा रहे 8 श्रद्धालुओं को क्रेन ने कुचला, 1 की मौत, दो की हालत गंभीर
Bijapur Accident News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ा हादसा हो (Bijapur accident news) गया. माँ दंतेश्वरी के दर्शन को जा रहे 8 श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार क्रेन ने कुचल () दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

Bijapur Accident News
Bijapur Accident News: बीजापुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में माँ बम्लेश्वरी के दर्शन करने जा रही एक छात्रा को थार ने कुचल (Dongargarh accident news) दिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीँ, छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक बड़ा हादसा हो (Bijapur accident news) गया. माँ दंतेश्वरी के दर्शन को जा रहे 8 श्रद्धालुओं को तेज रफ्तार क्रेन ने कुचल दिया. इस हादसे में एक की मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
8 श्रद्धालुओं को क्रेन ने कुचला
जानकारी के मुताबिक़, घटना कोतवाली थाना क्षेत्र का है. एजुकेशन सिटी के पास हादसा हुआ है. भट्टीपारा के रहने वाले आठ श्रद्धालु सोमवार को दंतेवाड़ा मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे. सभी माता के जयकारे लगाते हुए जा रहे थे. इसी बीच एक तेज रफ़्तार क्रेन ने कुचल दिया.
एक की मौत, दो घायल
हादसे के बाद लोगों की चीख पुकार मच गयी. हादसा इतना भयानक था कि इस हादसे में भट्टीपारा निवासी 17 वर्षीय साक्षी नक्का की मौके पर ही मौत हो गई. जो 12वीं कक्षा की छात्रा थी जबकि दो लोग बुरी तरह घायल हो गए. घायलों में साक्षी की बहन नेहा नक्का (19) और प्राची पुनेम (17) शामिल है. जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल बीजापुर में भर्ती कराया गया है.
मामले की कार्रवाई जारी
सड़क हादसे की सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. वहीँ, केस दर्ज कर वाहन को कब्जे में लिया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
