Begin typing your search above and press return to search.

Bihar Politics News: PM मोदी ने बिहार को दी सौगात, प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा

Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से ITI में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया, साथ ही युवाओं के कल्याण के लिए कई विकासकार्यों का उद्घाटन भी किया गया, इस दौरान PM मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.

Bihar Politics News: PM मोदी ने बिहार को दी सौगात, प्रधानमंत्री ने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रशंसा
X
By Anjali Vaishnav

Bihar Politics News: प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने दिल्ली के विज्ञान भवन से ITI में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया, साथ ही युवाओं के कल्याण के लिए कई विकासकार्यों का उद्घाटन भी किया गया, इस दौरान PM मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की.

प्रधानमंत्री मोदी ने की बिहार सरकार की तारीफ

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार सरकार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राज्य के युवाओं के लिये किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री ने युवाओं के कौशल विकास और क्षमता निर्माण के लिए देशभर औऱ बिहार के लिए 11 कार्यक्रम एवं योजनाओं का शुभारंभ, उद्घाटन एवं शिलान्यास किया है. बिहार में युवा आयोग तथा जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय की स्थापना तथा एन०आई०टी०, पटना के बिहटा कैंपस का लोकार्पण शामिल है. साथ ही बिहार के युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र एवं 25 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण किया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल ही में केंद्र सरकार ने बिहार में 19 नये केंद्रीय विद्यालयों की स्वीकृति दी है. इन सभी योजनाओं से बिहार के युवाओं को काफी फायदा होगा. उन्होंने कहा कि साल 2020 में सात निश्चय-2 के तहत युवाओं को 10 लाख नौकरी एवं 10 लाख रोजगार देना तय किया गया और अबतक 10 लाख नौकरी और 40 लाख रोजगार दे दिया गया है. अब अगले 5 सालों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी, रोजगार दिया जायेगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की NDA सरकार की तारीफ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पहले वाली सरकार ने कोई काम नहीं किया था. पहले बहुत बुरा हाल था. जब 24 नवंबर, 2005 को एन०डी०ए० की सरकार बनी थी, तब से हमलोग बिहार के विकास में लगे हुए हैं और राज्य में कानून का राज है. सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास हो रहा है, चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य हो, सड़क हो, बिजली हो, सभी क्षेत्रों में काम हो रहा है. बिहार के विकास में केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है.

युवाओं ने साझा किया अनुभव

कार्यक्रम के दौरान बिहार के युवाओं ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के समक्ष अपना अनुभव साझा किया. मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ लेने वाली पटना की रहने वाली कुमारी रंजना जिन्होंने ए०एन० कॉलेज से जियोलॉजी में ग्रेजुएशन किया है, वैशाली जिले के रहने वाले अतुल राज जिन्होंने साइंस कॉलेज पटना से ग्रेजुएशन किया है, इन दोनों ने अपना अनुभव साझा करते हुये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आगे की परीक्षा की तैयारी हेतु सहायता देने एवं भविष्य संवारने के लिये धन्यवाद दिया. साथ ही पटना के न्यू बहादुरपुर की रहने वाली अंजु कुमारी और सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर के रहने वाले साकिब अहमद बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ रहे हैं.

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ० एस० सिद्धार्थ, अपर मुख्य सचिव समान्य प्रशासन डॉ० बी० राजेन्दर, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह एवं शिक्षा विभाग के सचिव अजय यादव उपस्थित थे.

Next Story