Begin typing your search above and press return to search.

Big Naxal Operation Update: बड़ा नक्सल ऑपरेशन अपडेट, तीन नक्सलियों के शव बरामद, मुठभेड़ अभी भी जारी...

Big Naxal Operation Update: छत्तीसगढ़ व तेलंगाना बार्डर पर चल रहे सबसे बड़े ऑपरेशन में तीन नक्सलियों को जवानों ने मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने मारे गए माओवादियों के शव को बरामद कर लिया है। मुठभेड़ अभी भी जारी है।

Big Naxal Operation Update: बड़ा नक्सल ऑपरेशन अपडेट, तीन नक्सलियों के शव बरामद, मुठभेड़ अभी भी जारी...
X
By Sandeep Kumar

Big Naxal Operation Update: रायपुर। बीजापुर के दक्षिण पश्चिम सीमावर्ती क्षेत्र के जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। 5000 से ज्यादा जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है। दोनों तरफ से हो रही मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गये। जवानों ने मारे गये नक्सलियों के शव और हथियार को बरामद कर लिया है। अभी भी मुठभेड़ जारी है।

बताया जा रहा है कि जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया गया है। मुठभेड़ स्थल से मिले निशान से और भी माओवादियों के मारे जाने व घायल होने की संभावना है। मुठभेड़ स्थल की सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक एवं माओवादी सामग्री बरामद किया गया। नक्सलियों की पहचान की जा रही है। मुठभेड़ में सर्च अभियान लगातार जारी है।

नक्सली नेताओं के होने की संभावना

छत्तीसगढ़ तेलंगाना महाराष्ट्र बार्डर पर मिल रहे इनपुट के अनुसार हिड़मा,देवा, दामोदर सहित बड़े नक्सली नेताओं और नक्सली बटालियन को जवानों ने घेर लिया है। देश के सबसे बड़े अभियान में पांच हजार जवान शामिल है। बार्डर के आसपास तकरीबन 24 घंटे से भी अधिक समय से आपरेशन चल रहा है।

आपरेशन में छत्तीसगढ़ व तेलंगाना दोनों ही राज्य के जवान व अफसर शामिल हैं। संयुक्त अभियान को लगातार सफलता मिल रही है। दोनों राज्यों के अफसर लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं। मिल रहे इनपुट के आधार पर जवान लगातार जवाबी हमला कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा के वेंकटपुरम मंडल में वीरभद्रराम, तडापला निच्छेना और वाजेदु मंडल में मोरुमुरु के वन क्षेत्रों को घेरकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

जंगल के भीतर घुसते जा रही है फोर्स

छत्तीसगढ़ और तेलंगाना द्वारा चलाए जा रहे साझा अभियान में 5 हजार जवानों को तैनात किया गया है। फोर्स लगातार जंगल के भीतर घुसती जा रही है। यह भी जानकारी मिल रही है कि नक्सली संगठन के पीएलजीए और बटालियन नंबर-1 के कई बड़े नक्सली नेता फोर्स से घिरे हुए है।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story