Begin typing your search above and press return to search.
Bhupesh Baghel News: भूपेश बघेल बोले, BJP अपने कैडर की बात सुन लेती तो 15 सीटों पर नहीं सिमटती
Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कहा कि वह अपने को कैडर आधारित पार्टी बताती है, मगर वह कैडर का दुरुपयोग करती है। अगर वह कैडर की बात सुनती होती तो सरकार में 15 साल रहने के बाद वह 15 सीटों पर नहीं सिमटती।
Bhupesh Baghel News: छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर कहा कि वह अपने को कैडर आधारित पार्टी बताती है, मगर वह कैडर का दुरुपयोग करती है। अगर वह कैडर की बात सुनती होती तो सरकार में 15 साल रहने के बाद वह 15 सीटों पर नहीं सिमटती।
पार्टी की बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली रवाना होने से पहले बघेल ने संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि वह कैडर बेस पार्टी है, वह कैडर से कहती है कि वह उनके लिए वोट जुटाने का काम करो, वह उनकी बात नहीं सुनती। अगर अपने कैडर की बात सुन लेते तो 15 साल सत्ता में रहने के बाद 15 सीट पर नहीं आते। यहां माथुर साहब की भी नहीं चली इसलिए उनका भी आना बंद हो गया।
राज्य विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की सूची कब आ रही है इस सवाल पर बघेल ने कहा कि पितृपक्ष के बाद 15 अक्टूबर को सूची आ सकती है।
Next Story