Bhimsen Waterfall Accident: भीमसेन जलप्रपात में डूबने से युवक की मौत: फोटो खींचने के चक्कर में गई जान
Bhimsen Jalprapat Me Hadsa: जगदलपुर: बस्तर जिले के भीमसेन जलप्रपात में एक युवक को फोटो खींचना उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब वह गरने पानी में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने बड़ी मुश्किल से उसके शव को बाहर निकाला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।

Bhimsen Waterfall Accident
Bhimsen Jalprapat Me Hadsa: जगदलपुर: बस्तर जिले के भीमसेन जलप्रपात में एक युवक को फोटो खींचना उस वक्त मंहगा पड़ गया, जब वह गरने पानी में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने बड़ी मुश्किल से उसके शव को बाहर निकाला। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
धुर नक्सल प्रभावित इलाके में हैं भीमसेन जलप्रपात
भीमसेन जलप्रपात तोंगपाल थाना क्षेत्र अंतर्गत धुर नक्सल प्रभावित इलाके में है। जहां सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। दरअसल एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जब वह फोटो खींच रहा था, तभी वह गहरे पानी में गिर गया और बहाव के चलते डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने बड़ी मुश्किल से उसके शव को बाहर निकाला।
फोटो खींचने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, विकास मरकाम अपने दोस्तों के साथ घुमने भीमसेन जलप्रपात आया था। जब वह फोटो खींच रहा था तो पैर फिसलने से वह पानी में जा गिरा। इसके बाद पानी के तेज बहाव में डूब गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस और SDRF को दी। धुर नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से SDRF की टीम को यहां तक पहुंचने के लिए विशेष रोड ओपनिंग पार्टी लगानी पड़ी।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद SDRF की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक के शव को बड़ी मुश्किल से भीमसेन जलप्रपात से बाहर निकाला। इसके बाद शव को पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि विकास मरकाम नाम का युवक अपने दोस्तों के साथ घुमने भीमसेन जलप्रपात आया था। वह फोटो खींच रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया और वह पानी में जा गिरा। इसके बाद पानी के तेज बहाव में डूब गया। फिलहाल युवक शव को जलप्रपात से बाहर निकाल लिया गया है और मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी गई है।
