Begin typing your search above and press return to search.

Bemetara Police Transfer News: एसएसपी ने किए 4 निरीक्षकों समेत 27 पुलिस अधिकारियों के तबादले...

Bemetara Police Transfer News: एसएसपी रामकृष्ण साहू ने चार निरीक्षकों, 7 उप निरीक्षकों, 16 सहायक उप निरीक्षकों समेत 27 पुलिस कर्मियों के तबादला आदेश जारी किए है। जारी आदेश में 2 सहायक उप निरीक्षक को थाने से रक्षित केंद्र भेजा गया है।

Bemetara Police Transfer News: एसएसपी ने किए 4 निरीक्षकों समेत 27 पुलिस अधिकारियों के तबादले...
X
By Radhakishan Sharma

Bemetara Police Transfer News: बेमेतरा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के अधिकारियों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से जिले के निरीक्षक, उप निरीक्षक एवं सहायक उप निरीक्षक सहित 27 अधिकारियों का तबादला किया हैं।

  • निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी बेरला,
  • निरीक्षक चंद्रदेव वर्मा को थाना प्रभारी साजा से थाना प्रभारी खम्हरिया,
  • निरीक्षक रोशन लाल टोण्डे को रक्षित केन्द्र से थाना प्रभारी दाढी, और उप निरीक्षक राकेश कुमार साहू को थाना प्रभारी बेमेतरा से थाना प्रभारी साजा,
  • उप निरीक्षक अलील चंद को थाना प्रभारी नांदघाट से थाना प्रभारी नवागढ,
  • उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव को थाना प्रभारी दाढी से थाना प्रभारी नांदघाट,
  • उप निरीक्षक आर.के. कश्यप को थाना नांदघाट से थाना प्रभारी चंदनू,
  • उप निरीक्षक ओंकार साहू को थाना प्रभारी चंदनू से चौकी प्रभारी खण्डसरा,
  • उप निरीक्षक राजकुमार साहू को थाना प्रभारी खम्हरिया से चौकी प्रभारी कण्डरका,
  • उप निरीक्षक मयंक मिश्रा को थाना प्रभारी बेरला एवं प्रभारी सायबर सेल से थाना प्रभारी बेरला से कार्यमुक्त कर प्रभारी सायबर सेल,
  • सहायक उप निरीक्षक उदलराम ताण्डेकर को थाना बेमेतरा से चौकी प्रभारी देवकर,
  • सहायक उप निरीक्षक आर.एल. भास्कर को थाना साजा (पुलिस सहायता केन्द्र बिरनपुर) से चौकी प्रभारी देवरबीजा,
  • सहायक उप निरीक्षक संतोष ध्रुव को चौकी प्रभारी देवरबीजा से थाना साजा (पुलिस सहायता केन्द्र बिरनपुर),
  • सहायक उप निरीक्षक चौकी प्रभारी देवकर से चौकी प्रभारी कंडरका,
  • सहायक उप निरीक्षक कंवल सिंह नेताम चौकी प्रभारी कंडरका से थाना बेमेतरा,
  • सहायक उप निरीक्षक योगेश्वर देशमुख को थाना बेमेतरा से थाना नांदघाट,
  • सहायक उप निरीक्षक सुरेश सिंह राजपूत को चौकी प्रभारी खण्डसरा से थाना परपोडी,
  • सहायक उप निरीक्षक मोहन लाल साहू को थाना नवागढ से थाना बेमेतरा,
  • सहायक उप निरीक्षक थाना बेमेतरा से थाना नवागढ,
  • सहायक उप निरीक्षक रामकुमार दिवाकर को थाना बेमेतरा से रक्षित केन्द्र बेमेतरा,
  • सहायक उप निरीक्षक शंकर लाल सोनवानी को थाना नांदघाट से रक्षित केन्द्र बेमेतरा,
  • सहायक उप निरीक्षक बहादुर सिंह रक्षित केन्द्र बेमेतरा से थाना साजा,
  • सहायक उप निरीक्षक भानुप्रताप पटेल को चौकी देवकर से थाना बेरला,
  • सहायक उप निरीक्षक छोटेलाल बंजारे को थाना परपोडी से चौकी देवकर,
  • सहायक उप निरीक्षक टुमन लाल चतुर्वेदी को रक्षित केन्द्र बेमेतरा से थाना साजा,

सहायक उप निरीक्षक अरूण कुमार रावटे को रक्षित केन्द्र बेमेतरा से थाना खम्हरिया सहित 27 अधिकारियो का स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है जिसमें जिले के 04 निरीक्षक, 07 उप निरीक्षक, 16 सहायक उप निरीक्षक सहित 27 अधिकारियों का फेरबदल किया गया है। जिसमें से 02 सहायक उप निरीक्षक को थाना से रक्षित केन्द्र बेमेतरा भेजा गया है। इस नवीन स्थानांतरण से पुलिसिंग में और कसावट आएगी।

Next Story