Begin typing your search above and press return to search.

Bemetara News: प्रीमियम शराब दुकान पहुंचे कलेक्टर, किया मुआयना, ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखने दिया निर्देश, फोटो आई सामने

Bemetara News: छत्तीसगढ़ में मदिरा प्रेमियों के लिए व्यवस्थाएं अब सुधरने लगी है। कलेक्टर भी शराब दुकानों में जाकर सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं।

Bemetara News: प्रीमियम शराब दुकान पहुंचे कलेक्टर, किया मुआयना, ग्राहकों की सुविधाओं का ध्यान रखने दिया निर्देश, फोटो आई सामने
X
By Sandeep Kumar

Bemetara News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री बढ़ाने के साथ ही उपलब्धता सुनिश्चित करने कलेक्टरों ने मोर्चा संभाल लिया है। जाहिर है, पिछली सरकार में सूबे के मदिरा प्रेमी बड़े परेशान रहे। उन्हें मनपंसद ब्रांड नहीं मिल पाते थे। मगर राज्य सरकार ने एफएल-10 को समाप्त कर बिचौलिया सिस्टम खतम कर दिया।

अब ठेकेदारों की जगह ब्रेवरेज कारपोरेशन दुकानों में शराब की सप्लाई कर रहा है। आबकारी विभाग ने कलेक्टरों से कहा है कि वे शराब दुकानों का नियमित निरीक्षण कर ग्राहकों की सुविधाओं का जायजा लें। जिला मुख्यालयों में प्रीमियम शराब दुकानों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

इसी क्रम में बेमेतरा के कलेक्टर रणवीर शर्मा आज आबकारी अधिकारियों के साथ प्रीमियम शराब दुकान पहुंचे। उन्हें दुकान का मुआयना किया। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि मदिरा प्रेमियों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। उन्होने कहा कि दुकान में सभी ब्रांड की शराब रखी जाए।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story