Begin typing your search above and press return to search.

Bemetara News: कलेक्टर ने दी समय-सीमा बैठक में सख्त हिदायत, धान खरीदी में पारदर्शिता अनिवार्य-गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई

Bemetara News: कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष (दिशा भवन) में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति एवं भौतिक स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।

Bemetara News: कलेक्टर ने दी समय-सीमा बैठक में सख्त हिदायत, धान खरीदी में पारदर्शिता अनिवार्य-गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई
X
By Neha Yadav

Bemetara News: बेमेतरा: कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष (दिशा भवन) में समय-सीमा की बैठक लेकर विभिन्न विभागों द्वारा संचालित शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति एवं भौतिक स्थिति की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देशित किया कि सभी विभागीय अधिकारी जनहित से जुड़े कार्यों को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें और पात्र हितग्राहियों को समय सीमा में योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराएँ।

कार्यालय में समय पर उपस्थिति एवं जनसुनवाई पर विशेष जोर

कलेक्टर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि कार्यालय में आने वाले आम नागरिकों की समस्याओं को सहानुभूति और संवेदनशीलता के साथ सुना जाए तथा नियमानुसार शीघ्र समाधान किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी सेवाओं का लाभ लेने आने वाले लोगों के साथ विनम्रता और सकारात्मक व्यवहार अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रकरणों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश

बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने कहा। उन्होंने शासन की भावना के अनुरूप गुणवत्ता युक्त एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि जनहित से जुड़े प्रकरणों में किसी भी प्रकार की देरी स्वीकार्य नहीं होगी। धान खरीदी में पारदर्शिता अनिवार्य-गड़बड़ी पर होगी सख्त कार्रवाई

कलेक्टर शर्मा ने बैठक में धान खरीदी की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि धान खरीदी में लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पात्र किसानों को धान विक्रय में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अवैध धान विक्रय पर कड़ी निगरानी रखी जाए।

गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर ने जिले के सभी उपार्जन केंद्रों में सुविधाओं, तौल मशीनों, सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी उपार्जन केंद्रों से समयसीमा में धान का उठाव कर संग्रहण केंद्रों में सुरक्षित भंडारण करें। सभी मिलर्स निश्चित समय में एफसीआई में चावल जमा कराना सुनिश्चित करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सूर्य बिजली घर योजना की भी समीक्षा

कलेक्टर शर्मा ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि नगरीय निकाय क्षेत्र में निवासरत सभी आवासहीन पात्र परिवारों को योजना का लाभ दिया जाए।

उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य बिजली घर योजना की भी समीक्षा की और कहा कि यह एक अत्यंत महत्वाकांक्षी एवं जनहितैषी योजना है। योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को सब्सिडी का लाभ मिलता है, शून्य दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाती है, साथ ही लाभार्थियों को अतिरिक्त बिजली उत्पादन से आर्थिक लाभ भी मिल रहा है।

कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक पात्र उपभोक्ताओं को योजना में जोड़ा जाए और इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि हर जरूरतमंद परिवार तक इसका लाभ पहुँच सके। कलेक्टर ने अंत में सभी अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और बेहतर प्रशासनिक व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाएं तभी सफल मानी जाएँगी जब उनका लाभ अंतिम व्यक्ति तक समय पर पहुँचे।

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story