Bemetara Accident News: तीन लोगों की मौत: बेकाबू कार ने पांच वाहनों को मारी टक्कर, गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर-गाड़ी में की तोड़फोड़
Car Acciden Me 3 Ki Maut: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार की शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक बेकाबू कार ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया, इधर गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।

Bemetara Accident News
Car Acciden Me 3 Ki Maut: बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में रविवार की शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां एक बेकाबू कार ने पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया, इधर गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर और गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
तीन की मौत, एक की हालत गंभीर
यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार की शाम हुई है। बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार में थी और बेकाबू होकर एक के बाद एक पांच वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
आरोपी व्यपारी के घर और गाड़ी में की तोड़फोड़
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इधर घटना के बाद कार चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। जानकारी मिली है कि कार को व्यापारी चला रहा था। इसके बाद मृतकों और घायलों के परिजनों ने स्थानीय लोगों के साथ उसके घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही घर और कार में तोड़फोड़ भी की। घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
लोगों से शांती बनाए रखने की अपील
बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम ने स्थिति को काबू करने के लिए आरोपी व्यापारी के घर में घुसकर कार्रवाई की, इसके बावजूद वहां पर भीड़ जमी रही। इस दौरान पुलिस और भीड़ के बीच हल्की नोकझोंक भी हुई। फिलहाल पुलिस ने हालातों पर काबू पाते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है। वहीं प्रशासन ने भी लोगों से शांती बनाए रखने की अपील की है।
