Begin typing your search above and press return to search.

Bastar News : एक नक्सली का शव बरामद, गरियाबंद में भारी मात्रा में मिला Naxalite Dump

Bastar News : एनकाउंटर में अब तक की सूचना के मुताबिक एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. दूसरी ओर गरियाबंद में भारी मात्रा में नक्सलियों का डंप मिला है

Bastar News : एक नक्सली का शव बरामद, गरियाबंद में भारी मात्रा में मिला Naxalite Dump
X
By Meenu Tiwari

Bastar News : ऐसा प्रतीत हो रहा मानों सच में 2026 तक हमारा बस्तर नक्सलमुक्त हो जायेगा. मोदी सरकार और छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिल रही है. बीते दिन बस्तर संभाग में दो अलग-अलग जगहों पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और उस दौरान पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ कामयाबी मिली है.


पहले ही बताया गया है की कल नारायणपुर दंतेवाड़ा बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस एनकाउंटर में अब तक की सूचना के मुताबिक एक नक्सली का शव बरामद हुआ है. दूसरी ओर गरियाबंद में भारी मात्रा में नक्सलियों का डंप मिला है. इसमें आईईडी बनाने का सामान भी है.

बस्तर आईजी ऑफिस के मुताबिक नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बस्तर डिवीजन क्षेत्र में यह मुठभेड़ हुई है. यहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हो रही है. एनकाउंटर में अब तक एक महिला नक्सली का शव बरामद हुआ है. अभी इस नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है.

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को नक्सलियों का हथियार भी मिला है. जिसमें एक थ्री नॉट थ्री रायफल, 2 बीजीएल लॉन्चर और अन्य दैनिक उपयोग का सामान है.

Meenu Tiwari

मीनू तिवारी 2009 से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और प्रिंट व डिजिटल मीडिया में अनुभव रखती हैं। उन्होंने हरिभूमि, पत्रिका, पेज 9 सहित क्लिपर 28, लल्लूराम, न्यूज टर्मिनल, बोल छत्तीसगढ़ और माई के कोरा जैसे प्लेटफॉर्म्स पर विभिन्न भूमिकाओं में काम किया है। वर्तमान में वे एनपीजी न्यूज में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं।

Read MoreRead Less

Next Story