Begin typing your search above and press return to search.

BASTAR FLOOD : भारी बारिश का कहर... बारिश ने एक दादी से छीना उसके आँखों का तारा, मकान ढहने से मासूम की मौत

Bastar News:

BASTAR FLOOD : भारी बारिश का कहर... बारिश ने एक दादी से छीना उसके आँखों का तारा, मकान ढहने से मासूम की मौत
X
By Meenu Tiwari

BASTAR FLOOD: बस्तर में बारिश इस कदर कहर बरपा रहा है की लोगों की जिंदगियां भी लील ले रही है. भारी बारिश से बन रहे हालत और बाढ़ से कई परिवार की खुशियां भी छीन ले रही है. ऐसा ही एक मामला बस्तर जिले के नानगुर तहसील के अलनार गांव में देखने को मिला है.


भारी बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 14 वर्षीय मासूम छात्र लोकेश नाग की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में लोकेश की दादी भी गंभीर रूप से घायल हो गईं. यह दुखद घटना नानगुर ब्लॉक के अलनार गांव में हुई, जिससे पूरा गांव शोक में है.


लोकेश नाग आठवीं कक्षा का छात्र था. वह अपने परिवार के साथ गांव में रहता था. कुछ दिन से भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार कमजोर हो गई थी. अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी. उस समय लोकेश और उनकी दादी दीवार के पास थे. मलबे में दबने से लोकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दादी को गंभीर चोटें आईं. घायल दादी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. लोकेश एक होनहार और मेहनती छात्र था, जो अपने स्कूल में पढ़ाई में अच्छा था. उसकी अचानक मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया.


यह हादसा इतना दुखद था कि लोकेश के परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया. लोकेश के माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांववाले भी इस घटना से सदमे में हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, बारिश के मौसम में कच्चे मकानों की स्थिति और खराब हो जाती है. कई बार ये मकान कमजोर होकर गिरने की कगार पर पहुंच जाते हैं. इस घटना ने गांव में कच्चे मकानों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते मकानों की मरम्मत या पक्के मकान बनाने की व्यवस्था हो, तो ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है.

स्थानीय प्रशासन ने घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घायल दादी के इलाज के लिए सहायता प्रदान की जा रही है. साथ ही, परिवार को इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर पैदा कर दी है और लोग मासूम लोकेश को याद कर रहे हैं.

Next Story