Begin typing your search above and press return to search.

Bastar News : बस्तर में जल्द बदलेगा NH 30 हाईवे का कायाकल्प, 8.75 करोड़ की मिली स्वीकृति

keshkal NH 30 : केंद्र सरकार ने बस्तर ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग नंंबर 30 के केशकाल शहर खंड के डेवलपमेंट के लिए 8.75 करोड़ स्वीकृत किए हैं.

Bastar News : बस्तर में जल्द बदलेगा NH 30 हाईवे का कायाकल्प, 8.75 करोड़ की मिली स्वीकृति
X
By Meenu Tiwari

NH 30 in Bastar : बस्तर ज़िले में NH 30 हाईवे का कायाकल्प जल्द ही बदलने संवरने वाला है. अब राहगीरों को NH 30 हाईवे के गढ्ढों में हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगें. न ही अब बड़ी सड़क दुर्घटना होगी, क्योंकि केंद्र सरकार ने इसके लिए 8.75 करोड़ स्वीकृत किए हैं. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है कि केंद्र सरकार ने बस्तर ज़िले में राष्ट्रीय राजमार्ग नंंबर 30 के केशकाल शहर खंड के डेवलपमेंट के लिए 8.75 करोड़ स्वीकृत किए हैं.

X पोस्ट में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए इस निर्णय से आदिवासी बहुल क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा. बस्तर में तेजी से विकास का काम होगा और लोगों को आने जाने में सहूलियत होगी.


https://x.com/vishnudsai/status/1970755251385811278?ref_src=twsrc^tfw|twcamp^tweetembed|twterm^1970755251385811278|twgr^4e843b7eca79fd72c32fae00d99283b24f08b0e1|twcon^s1_c10&ref_url=https://www.etvbharat.com/hi/state/efforts-to-accelerate-development-in-bastar-national-highway-no-30-will-be-improved-chhattisgarh-news-cts25092500569

सीएम ने इस परियोजना को मंज़ूरी देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है. सीएम ने इसे "विकसित छत्तीसगढ़" के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.


गौरतलब है की सरकार एक तरफ एंटी नक्सल ऑपरेशन के जरिए नक्सली हिंसा को काबू कर उसे खत्म करने में जुटी है. दूसरी ओर वो विकास के कामों से आम जनता तक अपनी पहुंच बढ़ा रही है.

Next Story