CG News: छत्तीसगढ़ में चमत्कार! 9 महीने की बच्ची ने जहरीले सांप को दांतों से काटा, सांप की मौत – गांव वाले बोले "नन्ही शेरनी"
CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में 9 से 10 महीने की मासूम बच्ची मानवी कश्यप ने खिलौना समझकर एक जहरीले करैत सांप को पकड़ लिया और खेलते-खेलते दांतों से काट दिया।

CG News: छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के ग्राम कोयेनार में 9 से 10 महीने की मासूम बच्ची मानवी कश्यप ने खिलौना समझकर एक जहरीले करैत सांप को पकड़ लिया और खेलते-खेलते दांतों से काट दिया। नतीजा यह हुआ कि कुछ ही मिनटों में सांप की मौत हो गई। गांव में यह खबर फैलते ही लोग दंग रह गए और बच्ची को नन्ही शेरनी कहकर बुलाने लगे।
NPG संवादाता के मुताबिक 13 अगस्त को मानवी अपने घर में खेल रही थी। उसकी मां दीपिका की तबीयत खराब थी, इसलिए वह आराम कर रही थी। वहीँ घर के बाकी सदस्य खेतों में काम पर गए थे। इसे बीच मानवी जब कमरे में खेल रही थी, तभी दरवाजे के पीछे छिपा एक जहरीला करैत सांप धीरे-धीरे कमरे में सरकता हुआ अंदर आ गया। बच्ची ने उसे खिलौना समझकर पकड़ लिया और मुंह से चबाने लगी। कुछ ही देर में सांप की मौत हो गई। यह नजारा देखकर मां दीपिका घबरा गईं और तुरंत परिजनों को बुलाया।
परिवार बच्ची को तुरंत जगदलपुर के मेकाज अस्पताल लेकर गया। डॉक्टरों ने 24 घंटे तक बच्ची की निगरानी की और पूरी जांच की। राहत की बात यह रही कि मानवी को कोई नुकसान नहीं हुआ। अगले दिन उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची के दांतों की चोट और उसके मासूम खेल से सांप कुछ ही पलों में मर गया होगा।
गांव के लोग इस घटना को चमत्कार मान रहे हैं। वे कह रहे हैं – “जाको राखे साइयां, मार सके न कोय।” लोगों का मानना है कि यह बच्ची जन्म से ही बहादुर है। सोशल मीडिया पर भी यह खबर वायरल हो गई है। लोग बच्ची को "नन्ही शेरनी" और "लिटिल वंडर गर्ल" कहकर संबोधित कर रहे हैं। मां दीपिका का कहना है कि जब उन्होंने बच्ची को सांप के साथ देखा तो वह डर गईं। लेकिन यह देखकर राहत मिली कि मानवी बिल्कुल ठीक है। अब परिवार बच्ची को भगवान का आशीर्वाद मान रहा है।
