Begin typing your search above and press return to search.

Bastar MLA Wife Attack : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के घर मची खलबली : पत्नी पर कातिलाना हमला, अस्पताल में कागज पर लिखकर बताया हमलावर का नाम

बस्तर के सियासी गलियारे से इस वक्त की सबसे बड़ी और चकित कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर किसी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया है।

Bastar MLA Wife Attack : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के घर मची खलबली : पत्नी पर कातिलाना हमला, अस्पताल में कागज पर लिखकर बताया हमलावर का नाम
X

Bastar MLA Wife Attack : बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल के घर मची खलबली : पत्नी पर कातिलाना हमला, अस्पताल में कागज पर लिखकर बताया हमलावर का नाम

By UMA

Bastar MLA Lakhshwar Baghel Wife Attack : जगदलपुर। बस्तर के सियासी गलियारे से इस वक्त की सबसे बड़ी और चकित कर देने वाली खबर सामने आ रही है। बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल की पत्नी पर किसी ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया है। हमला इतना भयानक था कि विधायक की पत्नी के दोनों हाथों की नसें कट गई हैं और गले पर भी वार के गहरे निशान मिले हैं। इस वक्त वह अस्पताल के ICU में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं।

Bastar MLA Lakhshwar Baghel Wife Attack : घटना आज सुबह की हैं, इस पूरी वारदात में सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब अस्पताल में नर्सों ने उनसे कुछ पूछने की कोशिश की। जख्म गहरे होने की वजह से वह बोल नहीं पा रही थीं, तो उन्होंने कागज पर लड़खड़ाते हाथों से सिर्फ एक शब्द लिखा— भतीजा। इस एक शब्द ने पुलिस के कान खड़े कर दिए हैं और पूरी घटना को एक गहरे रहस्य में बदल दिया है। आखिर घर के ही किसी सदस्य ने ऐसी खूनी वारदात को अंजाम क्यों दिया, इसकी जांच अब शुरू हो गई है।

साजिश या कुछ और? पुलिस की कड़ी निगरानी घटना की जानकारी मिलते ही जगदलपुर के महारानी अस्पताल को छावनी में बदल दिया गया है। पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और विधायक के परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अभी यह साफ नहीं है कि यह कोई पारिवारिक रंजिश है या इसके पीछे कोई और बड़ी वजह। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी हालत पर नजर बनाए हुए है, लेकिन स्थिति अभी भी काफी नाजुक बताई जा रही है।

Next Story