Begin typing your search above and press return to search.

Bastar Dussehera News: बस्तर दशहरा: रथ निर्माण स्थल पर बिरयानी लेकर पहुंचा शराबी, खाते देख कारीगरों ने कर दी पिटाई, रस्सी से बांधकर लात-घूसों से पीटा

Shrabi Yuvak Ki Pitai: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 75 दिन चलने वाले ऐतिहासिक दशहरा पर्व के बीच से एक खबर सामने आई है, जहां रथ निर्माण के दौरान एक शराबी युवक सिरहासार भवन में घुस आया और बैठकर बिरयानी खाने लगा। फिर क्या था रथ निर्माण कार्य में लगे कारीगरों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीट दिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Bastar Dussehera News: बस्तर दशहरा: रथ निर्माण स्थल पर बिरयानी लेकर पहुंचा शराबी, खाते देख कारीगरों ने कर दी पिटाई, रस्सी से बांधकर लात-घूसों से पीटा
X

Bastar Dussehera News

By Chitrsen Sahu

Shrabi Yuvak Ki Pitai: जगदलपुर: छत्तीसगढ़ के बस्तर में 75 दिन चलने वाले ऐतिहासिक दशहरा पर्व के बीच से एक खबर सामने आई है, जहां रथ निर्माण के दौरान एक शराबी युवक सिरहासार भवन में घुस आया और बैठकर बिरयानी खाने लगा। फिर क्या था रथ निर्माण कार्य में लगे कारीगरों ने उसे पकड़ लिया और जमकर पीट दिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

युवक की हरकत ने खड़ा कर दिया विवाद

यह पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बस्तर में 75 दिन चलने वाले ऐतिहासिक दशहरा पर्व के लिए रथ निर्माण का कार्य जगदलपुर के सिरहासार भवन में जारी है। कारीगर रथ निर्माण के कार्य में पूरी आस्था के साथ जुटे हुए हैं। लेकिन सोमवार शाम को सिरहासार भवन में एक युवक की हरकत ने विवाद खड़ा कर दिया, जो कि थाने तक जा पहुंचा।

सिरहासार भवन में बैठकर खाने लगा बिरयानी

दरअसल, सोमवार शाम को कारीगर बस्तर दशहरा के लिए रथ निर्माण के कार्य में जुटे हुए थे, तभी सिरहासार भवन में एक शराबी युवक वहां घुस आया। पहले तो कारीगर कुछ समझ नहीं पाए पर जब युवक आराम से बैठकर बिरयानी खाने लगा तो वहां बवाल मच गया।

पुलिस ने शराबी युवक को अपनी हिरासत में लिया

रथ निर्माण कर रहे कारीगरों ने इसे आस्था का अपमान बताते हुए युवक को पकड़ लिया। फिर उसे रस्सी से बांध दिया। इतना ही नहीं कारीगर युवक को रस्सी से बांधकर सिरहासार भवन से बाहर लाए और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आई।

75 दिनों तक चलता है बस्तर दशहरा पर्व

बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में ऐतिहासिक दशहरा पर्व मनाया जाता है। यह दशहरा पर्व 75 दिनों तक चलता है। बस्तर दशहरा के रथ को आस्था का प्रतिक माना जाता है। जगदलपुर के सिरहासार भवन के सामने रथ का निर्माण कार्य जारी है। वहीं सिरहासार भवन में रथ निर्माण के औजार भी रखे हुए हैं। इसके अलावा जोगी बिठाई की रस्म भी इसी भवन के अंदर निभाई जाएगी। ऐसे में जब शराबी युवक वहां पर घुस आया और बिरयानी खाने लगा तो लोगों ने इसे आस्था का अपमान बताते हुए युवक की पिटाई कर दी और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।


Next Story