Begin typing your search above and press return to search.

CM Vishnu Deo Sai: बारिश के चलते सीएम के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, गृहग्राम में रुके सीएम साय...

CM Vishnu Deo Sai: बारिश के चलते सीएम के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, गृहग्राम में रुके सीएम साय...

CM Vishnu Deo Sai: बारिश के चलते सीएम के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, गृहग्राम में रुके सीएम साय...
X
By Radhakishan Sharma

CM Vishnu Deo Sai: जशपुर। सीएम विष्णु देव साय के कार्यक्रम में आज अचानक बदलाव हुआ। मुख्यमंत्री जशपुर में थे। यहां से आज उन्हें राजधानी रायपुर जाना था। पर मौसम में खराबी के कारण उनका रायपुर जाना रद्द हो गया।

मुख्यमंत्री अपने गृह ग्राम बगिया के प्रवास पर थे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम रायपुर में आयोजित पदभार ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले थे। अचानक शुरू हुई तेज बारिश के चलते उन्हें अपना रायपुर का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। मुख्यमंत्री अपने गृह ग्राम बगिया में ही रुक गए। उनका कार्यक्रम भी बदल दिया गया।

बीते दो दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते जशपुर समेत पूरे सरगुजा संभाग के नदी नाले उफान पर हैं। मूसलाधार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है। बलरामपुर रामानुजगंज जिले में चिरमिरी से रघुनाथ नगर जाने वाले मार्ग में पड़ने वाले बरन नदी में बना रपटा भी टूट गया है। इसके चलते आवागमन बाधित हो गया है।

Next Story