Bank Fraud News: सावधान! इस बैंक के कर्मचारी के नाम फोन कर धोखाधड़ी, केवायसी अपडेट करने का झांसा...
Bank Fraud News: छत्तीसगढ़ के पीएनबी ग्राहकों को जा रहा फर्जी फोन, केवायसी अपडेट करने का झांसा..

Bank Fraud News: रायपुर। साइबर अपराधी अब पंजाब नेशनल बैंक के नाम पर छत्तीसगढ़ के बैंक ग्राहकों काे फोन कर रहे हैं। इनका उद्देश्य बैंक कर्मचारी के नाम पर ग्राहकों को झांसा में लेकर बैंक खाता खाली करना है। अक्सर बैंकों के नाम पर ही लोगों को फोन किया जाता है और किसी न किसी बहाने से एटीएम कार्ड या खाता नंबर हासिल करने का प्रयास किया जाता है। इसके बाद फोन पर वन टाइम पासवार्ड भेज कर खाते का रकम उड़ा लिया जाता है। किसी किसी मामले में फोन को हैक कर भी ऑनलाइन तरीके से खाते की रकम निकालने की भी शिकायत आयी है। अब छत्तीसगढ़ में पीएनबी कर्मचारी बन कर कोेई शख्स फोन कर रहा है।
पीएनबी पेंशनर्स एसोसिएशन के चेयरमैन ललित अग्रवाल, अध्यक्ष सुरेंद्र चावड़ा, सचिव रूपरतन सिंह व कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल ने इसकी जानकारी देते हुए बैंक के ग्राहकों को अलर्ट किया है। उन्होंने बताया है कि कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के धोखेबाज अपने आप को पंजाब नैशनल बैंक का कर्मचारी बताकर बैंक के सम्मानित ग्राहकों को एसएमएस, वाट्सएप्प मैसेज या ईमेल कर उनके केवायसी को अपडेट करने, एटीएम कार्ड को एक्टिव करने या अन्य कोई प्रलोभन देते हुए लिंक में एपीके फाइल भेज रहे हैं। इस लिंक को खोलते ही ग्राहक का नुकसान हो सकता है। इसलिए उन्होंने आम जनता से अपील की है कि अनजान नंबर से आए कोई भी लिंक न खोलें।
जानकारों का कहना है कि एपीके फाइल एक ऐसा लिंक है, जिसे सिर्फ टच करते ही आपका फोन हैक हाे सकता है। इसके जरिए आपके फोन में मौजूद मनी एप से आपके खाते की रकम निकाली जा सकती है। वैसे भी भारतीय रिजर्व बैंक भी बार- बार सतर्क करता है कि कोई भी बैंक आपसे फोन कर आपसे खाते के बारे में कोई जानकारी नहीं मांगेगा और न ही खाता या एटीएम कार्ड अपडेट करने की प्रक्रिया की जाती है। इसके लिए आने वाले सभी फोन फर्जी हाेते हैं और अपनी कोई भी निजी जानकारी देने से बचें।
