Begin typing your search above and press return to search.

Bank Employ Union Strike: 5 डे- वर्किंग पर अड़े बैंक कर्मचारी: मांग को मनवाने सड़क पर उतरे बैंक अफसर व कर्मी, बैंकिंग सेवाएं ठप

Bank Employ Union Strike: 5 डे-वर्किंग को लेकर छत्तीसगढ़ में बैंक कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। 25 हजार के करीब अधिकारी व कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल कर दी है। इससे प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ गई है।

Bank Employ Union Strike: 5 डे- वर्किंग पर अड़े बैंक कर्मचारी: मांग को मनवाने सड़क पर उतरे बैंक अफसर व कर्मी, बैंकिंग सेवाएं ठप
X
By Radhakishan Sharma

Bank Employ Union Strike: रायपुर। 5 डे-वर्किंग को लेकर छत्तीसगए़ में बैंक कर्मियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। 25 हजार के करीब अधिकारी व कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल कर दी है। इससे प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं पूरी तरह ठप पड़ गई है। छत्तीसगढ़ के साथ ही देशभर के बैंक कर्मियों की हड़ताल आज से शुरू हो गई है। प्रदेश के सरकारी बैंकों में कामकाज पूरी तरह ठप पड़ गया है। कारण भी साफ है, अफसर व कर्मचारी बैंक छोड़कर सड़क पर उतर आए हैं और बैंकों में ताला लटक रहा है। बैंकर्स सहित व्यवसायियों व आम लोगों को मंगलवार को बैंक खुलते ही अपना काम हो जाने की उम्मीद थी। शनिवार, रविवार अवकाश के साथ ही सोमवार को गणतंत्र दिवस पर्व पर राष्ट्रीय अवकाश होने के कारण तीन दिनों तक बैंक में कामकाज नहीं हो पाया। आज जब बैंक में नियमित कामकाज प्रारंभ होना था। बैंक कर्मियों के हड़ताल के कारण चौथे दिन भी बैंकों में ताला लटका रहा। आंकड़ों पर नजर डालें तो बैंक कर्मियों की हड़ताल के कारण छत्तीसगढ़ में तकरीबन 2500 बैंकों का ताला आज भी नहीं खुल पाया।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस UFBU ने सप्ताह में 5 दिन काम प्रणाली को तुरंत लागू करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर 27 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था। हड़ताल का असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है। हालांकि, प्राइवेट बैंक खुले हुए हैं। ज्यादातर सरकारी बैंकों में अकाउंट होने और लेनदेन के चलते अधिकांश लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

प्रदेशभर में सरकारी बैंकों में कामकाज ठप

हड़ताल के चलते राजधानी रायपुर सहित प्रदेशभर में तकरीबन 2500 बैंकों में कामकाज आज पूरी तरह प्रभावित रहा। हड़ताल में तकरीनब 25 हजार बैंक अधिकारी और कर्मचारी शामिल होना बताया जा रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक समेत 12 सार्वजनिक बैंकों में ताला लटका रहा।

प्राइवेट बैंकों में कामकाज होते रहा

हड़ताल का असर निजी बैंकों पर दिखाई नहं दे रहा है। यहां कामकाज हो रहा है। HDFC, ICICI, Axis, Kotak Mahindra, IndusInd, Yes Bank, IDFC और Bandhan Bank सामान्य रूप से खुले हैं। यहां बैंकिंग सेवाएं जारी हैं।

खाताधारकों को कर दिया था अलर्ट

अधिकांश सरकारी बैंकों ने हड़ताल को लेकर अपने ग्राहकों को पहले ही जानकारी दे दी थी। बैंकों में पोस्टर भी चस्पा कर दिए गए थे। वैकल्पिक माध्यमों जैसे नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और ATM का उपयोग करने की सलाह भी दे रहे थे।

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story