Begin typing your search above and press return to search.

'बंगाली मुहावरे' पर विवाद: महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR, सांसद ने बीजेपी और पुलिस को घेरा

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद महुआ मोइत्रा पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, जिसके बाद सांसद ने सोशल मीडिया पर नया वीडियो जारी करते हुए पुलिस और भाजपा पर निशाना साधा..

बंगाली मुहावरे पर विवाद: महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR, सांसद ने बीजेपी और पुलिस को घेरा
X
By Ashish Kumar Goswami

रायपुर। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर चर्चा में हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ कथित 'आपत्तिजनक टिप्पणी' को लेकर रायपुर में उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई है। इसके बाद सांसद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर पुलिस और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है।

क्या है पूरा मामला?

हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में महुआ मोइत्रा ने गृह मंत्री अमित शाह के '400 पार' नारे की विफलता को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने इस संदर्भ में एक बंगाली कहावत 'लज्जाय माथा काटा जावा' का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब होता है 'शर्म से सिर झुक जाना' या 'गहरी शर्मिंदगी महसूस होना'। इसी बयान को लेकर रायपुर के माना इलाके के गोपाल सामंतों ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इस शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं 196 और 197 के तहत मोइत्रा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

महुआ मोइत्रा का पलटवार

FIR दर्ज होने के बाद महुआ मोइत्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने साफ किया कि यह एक बंगाली मुहावरा था, जिसका शाब्दिक अनुवाद कर गलत अर्थ निकाला गया। उन्होंने कहा, "मुहावरे बेवकूफों के लिए नहीं होते।"

उन्होंने रायपुर पुलिस को टैग करते हुए चेतावनी दी कि "पिछली बार हाईकोर्ट की फटकार के बाद आपने मुकदमा वापस ले लिया था। बीजेपी के आकाओं की सुनना बंद करो, वरना बदनामी ही हाथ लगेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि, "फर्जी मुकदमों से बचें, अदालतें इन्हें पहचान लेती हैं और बाद में सिर झुकाना पड़ता है।"

मंत्री ओपी ने कही ये बात

इस मुद्दे पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने महुआ मोइत्रा के बयान को 'इंडिया गठबंधन की बौखलाहट' बताया। उन्होंने कहा कि "प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ अपशब्द विपक्ष की हताशा दर्शाते हैं।"

वहीं, महुआ मोइत्रा ने अपने बयान का बचाव करते हुए कहा कि, उन्होंने गृह मंत्री पर कोई व्यक्तिगत हमला नहीं किया था, बल्कि उनकी नीतियों की विफलता पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि, अमित शाह अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ रोकने में विफल रहे हैं, जिसका नतीजा लोकसभा चुनावों में बीजेपी की उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न होना रहा। इस मामले में अभी पुलिस की जांच जारी है। यह देखना दिलचस्प होगा कि, आगे इस विवाद में क्या मोड़ आता है।

Next Story