Baludabajar Crime News: ट्रेन में चना–फल्ली बेचने वाले युवकों ने की उठाईगिरी, दिनदहाड़े पांच लाख लेकर फरार, सीसीटीवी कैमरे की मदद से तीन गिरफ्तार...
Baludabajar Crime News: पोहा मिल के संचालक के कैशियर को बैंक से रकम निकालकर वापसी के दौरान उठाईगिरों ने अपना शिकार बना लिया। पीड़ित की बैग को खोलकर 5 लाख रुपए गायब कर दिए। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार पर 3 लाख 19 हजार रुपए जप्त कर लिया है।

Baludabajar Crime
Baludabajar Crime News: बलौदाबाजार। ट्रेनों में चना–फल्ली बेचने वाले युवकों ने दिनदहाड़े पांच लाख रुपए उठाईगिरी कर फरार हो गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से 3 लाख 19 हजार 5 सौ रुपए बरामद किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। मामला थाना भाटापारा शहर क्षेत्र का है।
भाठापारा पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि संतकवर राम वार्ड भाटापारा निवासी सचिन सचदेव कपील इइंडस्ट्रीज धौराभाटा ( पोहा मिल) भाटापारा में कैशियर के पद पर कार्यरत है। कंपनी के मालिक आशीष किंगरानी धौराभाटा निवासी के अंडर में काम करता है। 16 सितंबर को वह स्कूटी से कंपनी के 9 लाख 95 हजार रुपए निकालने के लिए बैंक ऑफ बडौदा भाटापारा गया था। बैंक से तीन बंडल नोट था। पीड़ित ने अपने लेपटॉप के बैग में पैसे को रखकर कंधे में लटका कर घर चला गया। घर में चेक किया तो बैग का चैन खुला हुआ मिला और पांच लाख रूपये का एक बंडल गायब हो गया था। इसके बाद पीड़ित ने तत्काल दौड़ते भागते हुए बैंक ऑफ बडौदा पहुंचा। वहां सीसीटीवी कैमरे की जांच की। तब बैग में बराबर पैसा रखते हुए नजर आया। पर अंडर ब्रिज के पास गुरूनानक होटल के सामने गाड़ी रोक कर मोबाईल फोन से बात कर रहा था। उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा कंधे मेंं लटके बैग को खोलकर पीछे से एक बंडल 5 लाख रूपए को चोरी करते हुए दिखाई दिया।
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता निर्देश में एसडीओपी भाठापारा तारेश साहू के मार्गदर्शन में थाना भाटापारा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उठाईगिरी करने वाले अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी प्रारंभ किया गया। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया। इस दौरान तीन संदेही घटनास्थल के आसपास घूमते पाए गए, जो कि ट्रेन व रेलवे स्टेशन में चना फल्ली बेचने काम करते हैं। पुलिस टीम द्वारा तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम प्रेमलाल निषाद (32), अंकित निषाद (23), विशाल दास मानिकपुरी (26) तीनों शांति नगर संत कंवर राम वार्ड भाटापारा निवासी बताया। साथ ही आरोपियों ने चोरी करने की बात स्वीकार की।
24 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर आरोपियों की उठाईगिरी किए गए रकम में से कुल तीन लाख 19 हजार रुपए जप्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध विधिवत प्रकरण दर्ज कर उन्हें आज अदालत में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। वही मामले का एक आरोपी अभी फरार है। आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि फरारा आरोपी को बंटवारे में 1 लाख बीस हजार रुपए मिले थे। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
