Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur Teacher Viral Video: नशे में धूत चड्डा पहन स्कूल पहुंचे हेडमास्टर जी! टेबल पर पैर रख फरमाया आराम, बोले- डॉक्टर ने पीने को कहा

Balrampur Teacher Viral Video: शिक्षक का ऐसा ही और कारनामा बलरामपुर जिले से सामने आया है. यहाँ नशे में धूत हेडमास्टर बोल-बम का चड्डा पहनकर स्कूल पहुँच गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Balrampur Teacher Viral Video; नशे में धूत चड्डा पहन स्कूल पहुंचे हेडमास्टर जी!
X

Balrampur Teacher Viral Video

By Neha Yadav

Balrampur Teacher Viral Video: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के एक से बढ़ कर एक कारनामे सामने आते रहते हैं. कभी कोई शिक्षक क्लासरूम में ही सोते नजर आते हैं. तो कभी कोई क्लासरूम को ही शराबखाना बनाकर दारू पार्टी करने लगते हैं. शिक्षक का ऐसा ही और कारनामा बलरामपुर जिले से सामने आया है. यहाँ नशे में धूत हेडमास्टर बोल-बम का चड्डा पहनकर स्कूल पहुँच गया. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

चड्डे में स्कूल पंहुचा हेडमास्टर

मामला वाड्रफनगर विकासखंड के प्राथमिक शाला रूपपुर का है. हेडमास्टर का नाम मनमोहन सिंह है. हेडमास्टर मनमोहन सिंह शराब पीकर स्कूल पहुंच गया. वो शराब के नशे इस कदर धुत था कि चड्डा पहनकर ही स्कूल पहुंच गया. हेडमास्टर बोल-बम का बोल बम का भगवा रंग का कपड़ा पहन कर स्कूल चला गया. इतना ही नहीं टेबल पर दोनों पैर रखकर आराम करने लगा.

हेडमास्टर का वीडियो वायरल

जब उससे पूछा गया कि शराब पीकर क्यों आए हो तो हेडमास्टर ने कहा कि मेरा इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने रोज 100-200 ग्राम दवा के रूप में पीने बोला है. हेडमास्टर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे उसे शराब के नशे धूत देखा जा सकता है.

स्थानीय लोगों का कहना है प्रधान पाठक मनमोहन सिंह हमेशा शराब पीकर स्कूल पहुँचता है. कई बार हेडमास्टर की शिकायतें आ चुकी है. इतना ही पहले दो बार शिक्षक को नोटिस भी जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद कोई सुधार नहीं हुआ.

बीईओ ने हेडमास्टर को भेजा नोटिस

इस मामले में वाड्रफनगर बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने संज्ञान लिया है. बीईओ श्याम किशोर जायसवाल ने हेडमास्टर मनमोहन सिंह को अंतिम चेतावनी नोटिस भेजा है. साथ ही इसकी रिपोर्ट डीईओ और कलेक्टर बलरामपुर को भेजा गया है. जिसमे हेडमास्टर के निलंबन की सिफारिश की गयी है. जल्द ही शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story