Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur Teacher News: शिक्षक निलंबित: बच्चों को अंग्रेजी के गलत स्पेलिंग पढ़ाने वाले शिक्षक निलंबित, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की गई कार्रवाई

Balrampur Teacher News: स्कूली बच्चों को इंग्लिश वर्ड की गलत स्पेलिंग पढ़ाने पर शिक्षक को डीईओ ने निलंबित कर दिया है। बच्चों को ब्लैकबोर्ड में अंग्रेजी वर्ड की गलत स्पेलिंग लिख याद करवाने का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था,जिसके बाद कार्यवाही की गई। वही उसी स्कूल के दूसरे शिक्षक के शराबी होने का आरोप भी शिक्षकों ने लगाया।

Balrampur Teacher News: शिक्षक निलंबित: बच्चों को अंग्रेजी के गलत स्पेलिंग पढ़ाने वाले शिक्षक निलंबित, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद की गई कार्रवाई
X
By Radhakishan Sharma

Balrampur Teacher News: बलरामपुर। बलरामपुर जिले के सरकारी स्कूल में गलत स्पेलिंग पढ़ाने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षक बच्चों को गलत स्पेलिंग बोर्ड पर लिखकर रटवा रहे थे। जिसका वीडियो वायरल होने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इसकी जांच करवाई। मामले की पुष्टि होने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।

पूरा मामला बलरामपुर– रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मचानडांड का है। जहां पदस्थ सहायक शिक्षक प्रवीण टोप्पो के द्वारा बच्चों को गलत स्पेलिंग पढ़वाया जा रहा था। बोर्ड पर गलत स्पेलिंग लिखकर पढ़वाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा था। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कार्यवाही की गई है।

यह लिखा था बोर्ड में

सहायक शिक्षक प्रवीण टोप्पो ने दिन और शरीर के अंगों के अलावा फादर और मदर का भी स्पेलिंग ग़लत लिखा था। नाक यानी Nose का स्पेलिंग Noge और कान यानि Ear की जगह Eare लिखा था। आंख यानी Eye यानी आंख का स्पेलिंग ley लिखा था। दिनों के स्पेलिंग में रविवार यानी Sunday का स्पेलिंग Sanday और Wednesday की जगह Wensday लिखा हुआ था। बोर्ड पर शिक्षक द्वारा लिखे गए इन गलत स्पेलिंग का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुआ था

स्कूल के दूसरे शिक्षक पर शराबी होने का आरोप

वाड्रफनगर विकासखंड के कोगवार गांव स्थित शासकीय प्राथमिक शाला मचानडांड में शिक्षक प्रवीण टोप्पो के अलावा शिक्षक कमलेश पंडों भी पदस्थ है। ग्रामीणों का आरोप है कि कमलेश पंडों शराब पीकर स्कूल आते हैं और पढ़ाने की बजाय स्कूल में आकर सो जाते हैं। जबकि दूसरे शिक्षक गलत अंग्रेजी पढ़ाते हैं। उन्होंने दोनों की पूर्व में शिकायत बीईओ कार्यालय में की थी। पर कोई कार्यवाही पूर्व में नहीं की गई। वही मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद सिर्फ एक शिक्षक पर कार्यवाही की गई।

बच्चों के भविष्य पर सवाल

सरकारी शिक्षकों को मोटी तनख्वाह मिलती है। बावजूद इसके सरकारी शिक्षकों के द्वारा स्कूल के समय में शराबखोरी करने के अलावा अध्यापन कार्य में रुचि नहीं लेने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। अयोग्य शिक्षकों के द्वारा भी गलत पढ़ाने का दूसरी बार मामला बलरामपुर जिले से ही सामने आया है। जिससे सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।

NPG NEWS की इस खबर का हुआ असर

CG Teacher News: अंधकार में बच्चों का भविष्य, इस स्कूल में Wensday यानी गुरुवार, टीचर बच्चों को सीखा रहे अंग्रेजी के गलत स्पेलिंग

Next Story