Balrampur Rape News: जंगल में मवेशी चराने गई युवती के साथ दरिंदगी, जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
Balrampur Rape News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले दुष्कर्म का मामला सामने (Balrampur Rape News) आया है. एक युवक ने जान से मारने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म किया.

Balrampur Rape News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले दुष्कर्म का मामला सामने (Balrampur Rape News) आया है. एक युवक ने जान से मारने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म किया. इतना ही नहीं उससे दोबारा दरींदगी की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मामला जिले के शंकरगढ़ थाना का है. आरोपी की पहचान 25 वर्षीय सतेश्वर पहाड़ी कोरवा के रूप में हुई है. आरोपी सतेश्वर पहाड़ी ने 3 सितम्बर को बैल बकरी चराने गोलाडिपा बजरमारा जंगल गयी युवती के साथ दुष्कर्म किया. साथ ही उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो उसे जान से मार देगा.
4 सितम्बर को आरोपी ने दोबारा दुष्कर्म करने की कोशिश की. जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई आपबीती के बारे में परिवार वालों को बताया जिसके बाद थाने 7 सितम्बर को थाने में शिकायत दर्ज करवाया. पीड़िता ने शिकायत में बताया, 3 सितम्बर के दोपहर 2:00 बजे बैल बकरी चराने गोलाडिपा बजरमारा जंगल ले गई थी वहां पर केवल वही बैल बकरी चरा रही थी कुछ देर बाद गांव का सतेश्वर कोरवा आया और जबरन झाड़ी तरफ खींचकर ले गया. वहां उसके साथ बलात्कार करने लगा. उसने धमकी दी कि किसी को इसके बारे में बताओगे तो जान से मार कर फेंक दूंगा धमकी देते हुए वहां से भाग गया.
पीड़िता ने डर से किसी को घटना के बारे में नहीं बताया. 4 सितम्बर गुरुवार को पीड़िता अपनी बहन के साथ भरतपुर बाजार से वापस चार-पांच बजे घर आ रही थी तभी रास्ते में सतेश्वर पीछा करने लगा और अशब्द कहने लगा. उसे गलत तरह से छूने लगा और दुबारा दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा. हालांकि किसी तरह बच निकले.
पुलिस ने मामले को गंभरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के धारा 64, 351 (2) के तहत केस दर्ज किया गया है.
