Balrampur Ramanujganj News: बस से भाई के घर आ रहा था बुजुर्ग: उतरते ही हुआ लापता, 4 दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, परिजनों ने जताई बड़ी आशंका
Bujurg 4 Dino Se Lapta: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक बुजुर्ग 4 दिनों से लापता है, जिसका अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के साथ ही परिजन भी उसकी तलाश में लगे हुए हैं।

Balrampur Ramanujganj News
Bujurg 4 Dino Se Lapta: बलरामपुर-रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में एक बुजुर्ग 4 दिनों से लापता है, जिसका अब तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस के साथ ही परिजन भी उसकी तलाश में लगे हुए हैं।
4 दिनों से लापता है बुजुर्ग
यह पूरा मामला रामानुजगंज थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि वाड्रफनगर का रहने वाला बुजुर्ग चार दिनों से लापता है। परिजनों ने जब 16 अक्टूबर को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई, तो पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरु की, लेकिन अब तक उसका कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है।
छोटे भाई के घर आ रहा था बुजुर्ग, बस से उतरते ही हुए लापता
जानकारी के मुताबिक, वाड्रफनगर के रहने वाले मोहम्मद कलामुद्दीन (72) 15 अक्टूबर को बस से अपने छोटे भाई के घर रामानुजगंज आ रहे थे। शाम 4 बजे के आसपास मोहम्मद कलामुद्दीन जनपद पंचायत कार्यालय के सामने उतरे थे, जिसके बाद से वह लापता है। अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।
पलटन घाट पर मिला था बुजुर्ग का चप्पल, चशमा और गमछा
16 अक्टूबर को मोहम्मद कलामुद्दीन के परिजनों ने रामानुजगंज थाने पहुंचकर उनके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस ने भी मोहम्मद कलामुद्दीन की तलाश शुरु कर दी है। 17 अक्टूबर को पलटन घाट पर उनका चप्पल, चशमा और गमछा मिला था, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका।
परिजनों ने जताई किसी अनहोनी की आशंका
वहीं परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए पलटन घाट पर डेरा जमा लिया है। उनका कहना है कि वह किसी कारण से नदी के पास गए होंगे और हादसे का शिकार हो गए होंगे। वहीं उन्होंने प्रशासन से गोताखोरों की मदद की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर का कहना है कि उन्होंने थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
