Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur Ramanujganj Bear Attack: भालुओं के हमले में बुजुर्ग की मौत, बकरियों के लिए पत्ती लेने गया था जंगल... ग्रामीणों में दहशत

Balrampur Ramanujganj News: रामानुजगंज में भालुओं ने बकरियों के लिए पत्ती लेने जंगल गए एक ग्रामीण पर हमला कर (Ramanujganj Bear Attack) दिया. हमले से ग्रामीण की मौत हो गयी.

Balrampur Ramanujganj Bear Attack: भालुओं के हमले में बुजुर्ग की मौत, बकरियों के लिए पत्ती लेने गया था जंगल... ग्रामीणों में दहशत
X
By Neha Yadav

Balrampur Ramanujganj News: बलरामपुर रामानुजगंज: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर- रामानुजगंज, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही समेत कई जिलो में भालुओं के हमले फिर तेज हो गए हैं. रामानुजगंज में भालुओं ने बकरियों के लिए पत्ती लेने जंगल गए एक ग्रामीण पर हमला कर (Ramanujganj Bear Attack) दिया. हमले से ग्रामीण की मौत हो गयी.

घटना परहियाडीह गांव के लेहदा घुटरी क्षेत्र की है. बुधवार दोपहर लगभग 1:30 बजे घटना हुई है. दो भालुओं ने ग्रामीण पर हमला कर दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया और फिर उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान 58 वर्षीय जुगुल मरकाम के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक़, जुगुल मरकाम बकरियों के लिए पत्ती लेने जंगल गया हुआ था. इसी बीच दो जंगली भालुओं ने उसपर हमला कर दिया. जिससे बुरी तरह घायल हो गया. इसी बीच गाय को चराने जंगल गए रामकेश्वर ने देखा जुगुल मरकाम पर भालु हमला कर रहे है तभी उन्होंने पत्थर फेंककर भालुओं को भगाया.

भालुओं के हमले से जुगुल मरकाम को कई गंभीर चोट आयी. उसके सिर और जांघों पर चोटें आईं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना वन विभाग के टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. साथ ही रेंजर निखिल सक्सेना ने मृतक के परिवार को 25,000 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि दी.

दूसरी तरफ इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोग घरों से निकलने से डर रहे हैं. बता दें, मनेंद्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी में भी भालूओं का आतंक देखने को मिला. यहां मंगलवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग पर मादा भालू ने हमला कर दिया. इस हमले में वह घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके बाद मादा भालू अपने शावकों के साथ छात्रावास में घुस गई, जिससे छात्राओं में हड़कंप मच गया.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story