Balrampur-Ramanujganj: 6 करोड़ का गांजा पकड़ाया, नारियल के भूसे के अंदर छूपाकर ले जा रहे थे ओडिशा से राजस्थान, CG पुलिस ने पकड़ा
Balrampur-Ramanujganj: छत्तीसगढ़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 6 करोड़ का गांजा जब्त किया है। साथ ही तीन आरोपियों को भी पकड़ा है।

Balrampur-Ramanujganj: बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 करोड़ का गांजा पकड़ा है। आरोपी तस्कर ओडिशा से गांजा लोड कर राजस्थान जा रहे थे। इसी बीच बलरामपुर जिले की पुलिस को सूचना मिली और रेड कार्रवाई कर ट्रक में बैठे तीन लोगों को पकड़ा गया। आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए नारियल के भूसे के अदंर गांजा छिपा कर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो हैरान रह गये। भूसे के अंदर करीब 1198.460 किलोग्राम गांजा था।
जानिए घटनाक्रम
दरअसल, 28 दिसम्बर की देर रात थाना बसंतपुर को सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया धनवार बार्डर में एक टाटा ट्रक वाहन क्रमांक RJ 32 GE 0960 में नारियल के भूसी के अन्दर गांजा भर कर तस्करी की जा रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई।
उत्तर प्रदेश व छत्तीसगढ़ के सरहदी एरिया धनवार बार्डर चेक पोस्ट पर टाटा ट्रक वाहन क्रमांक RJ 32 GE 0960 को रुकवाया गया। पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम अम्रीश कुमार और उसके साथियों ने अपना नाम अम्बरीश कुमार पटेल व मनीष कुमार बताये।
पुलिस स्टाफ के द्वारा वाहन की तलाशी ली गयी तो टाटा ट्रक के डाला में नारियल के भूसी के अन्दर गांजा मिला। जब्त गांजा 40 पैकेट कुल वजन 1198.460 किलोग्राम जिसकी कीमती लगभग 5,99,00,000 (पांच करोड़ निन्यानबे लाख) का बरामद किया गया।
टाटा ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। आरोपीगण के विरूद्ध भली-भांती अपराध घटित करने का सबूत पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसंतपुर में अपराध 228/2025 धारा 20 (बी) (ii) (सी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया है।
गिरफ्तार आरोपी
1. अम्रीश कुमार पिता संतलाल, उम्र 23 वर्ष, निवासी पुरे पहलवान शेरशाह समरौता, थाना महाराजगंज, जिला रायबरेली (उ.प्र)।
2. अम्बरीश कुमार पटेल पिता जगदेव प्रसाद पटेल, उम्र 33 वर्ष, निवासी शाह मोहम्मद पूर्व अप्या, थाना नगराम मोहन लाल गंज, लखनउ (उ.प्र.)।
3. मनीष कुमार पिता रामभवन, उम्र 20 वर्ष, निवासी मैनझर, थाना शिवरतनगंज, जिला अमेठी (उ.प्र.)।
