Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur News: पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया, आरोपी पति गिरफ्तार...

Balrampur News: patni ki hatya kar shav ko ajnagal me dafnaya, aropi pati girftar

Balrampur News: पत्नी की हत्या कर शव को जंगल में दफनाया, आरोपी पति गिरफ्तार...
X
By Sandeep Kumar

Balrampur News: बलरामपुर-रामानुजगंज। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज में पत्नी की हत्या कर शव को दफनाने वाले आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जगंल गई पत्नी के सिर पर डंडे से वार कर पहले हत्या कर दी। फिर शव को जमीन में दफन कर दिया था।

दरअसल, 3 अगस्त को ग्राम हंसपुर, थाना कोरंधा निवासी शेखर कुजूर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 सितम्बर की दोपहर उसके माता–पिता जंगल गए हुए थे। शाम को उसके पिता हीरालाल कुजूर वापस घर आ गए, लेकिन वापस घर नहीं आई। पिता हीरालाल ने अपने परिवारवालों को बताया कि जंगल में आपसी वाद विवाद होकर कलावती नाराज होकर कहीं चली गई।

परिजनों की शिकायत पर 4 सितमबर को गुम इंसान 2/2025 कायम कर कलावती की पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान 4 अगस्त को ग्राम हंसपुर के हुटार जंगल में मृतिका कलावती का शव दफन अवस्था में मिला। शव का सिर्फ एक हाथ दिखाई दे रहा था। 5 सितम्बर को FSL टीम की उपस्थिति में कार्यपालिक दंडाधिकारी कुसमी से शव उत्खनन कराकर शव की पहचान मृतिका कलावती के रूप में होने पर मर्ग क्र. 10/25 धारा 194 BNSS चाक कर शव पंचनामा कार्रवाई में लिया।

शव का पोस्ट मॉर्टम करवाया गया। शॉर्ट PM रिपोर्ट में मृतिका की मृत्यु सिर पर आई चोटों के कारण होना पाया गया। मृतिका के पति आरोपी हीरालाल को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी हीरालाल कुजूर ने बताया कि घटना वाले दिन आरोपी ने अत्यधिक शराब के नशे में आपसी वाद विवाद में पत्नी कलावती के सिर पर डंडा से वार कर दिया, जिससे पत्नी घायल होकर वहीं गिर गई।

आरोपी शराब के नशे में वापस घर आ गया। नशा उतरने पर दोबारा जंगल जाकर देखने पर पत्नी कलावती की मृत्यु हो चुकी थी। आरोपी ने जंगल में ही गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया। आरोपी हीरालाल कुजूर पिता प्रेमसाय कुजूर उम्र 45 वर्ष सा. हंसपुर थाना कोरंधा को 6/09/2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story