Balrampur News: मंत्री को चोट्टा, वेवकूफ बोलने वाले जनपद सदस्य को जुलूस निकाल भेजा गया जेल
Balrampur News: कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम को सार्वजनिक रूप से आम सभा में चोट्टा और बेवकूफ कहने वाले नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जनपद सदस्य मोहम्मद बक्श का शहर की सड़कों में जुलूस निकाल पुलिस ने उसे जेल दाखिल करवाया है।

Balrampur News: बलरामपुर। नव निर्वाचन जनपद सदस्य के द्वारा अपने विजय रैली में कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम के नाम से असंसदीय भाषा का प्रयोग किया। परीक्षा केंद्र बदलने पर मंत्री को चोट्टा और बेवकूफ कहा था। इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा ने इस आपत्तिजनक बताया था। वहीं भारतीय जनता युवा मोर्चा ने थाने में शिकायत देकर जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी। इसके अलावा भी 23 फरवरी को तीसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान सामग्री लूटने और मतदान करने से गाली गलौज का आरोप जनपद सदस्य मोहम्मद बक्श के ऊपर था। पुलिस ने जनपद सदस्य को गिरफ्तार कर जुलूस निकाल कर जेल भेजा हैं।
मिली जानकारी के अनुसार रामचंद्रपुर जनपद पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 12 से जनपद सदस्य का चुनाव मोहम्मद बक्श ने जीता था। चुनाव जीतने के बाद 26 फरवरी को रामचंद्रपुर में विजय जुलूस निकाला गया था। विजय जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार प्रदर्शन जो निर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बक्श ने किया था। रैली के बाद आमसभा में रामचंद्रपुर का परीक्षा केंद्र बदले जाने को लेकर बयान देते हुए कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम के खिलाफ अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी मोहम्मद बक्श ने की थी। अपने संबोधन के दौरान मंत्री को चोट्टा और बेवकूफ कह कर संबंधित किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श ने कहा था कि एक मंत्री जी हैं जो छठवीं बार चुनाव जीत कर आए हैं। उन्होंने हमारे क्षेत्र रामचंद्रपुर के परीक्षा केंद्र को बंद करवा दिया है और 20 किलोमीटर दूर भथुआडामर,गाजर और लोधा में परीक्षा केंद्र बनवा दिया है। उनसे जब एक कार्यक्रम के दौरान पूछा गया कि परीक्षा केंद्र क्यों बंद करवाया गया तब उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा कि तुम्हारे यहां मोहम्मद बख्श चीटिंग करवाता है,सामूहिक नकल करवाता है इसलिए बंद करवाया गया। तो अरे चोट्टा,अरे बेवकूफ उसको नहीं मालूम कि सत्ता उसकी है, सरकार उसकी है, यदि नकल होता है तो केंद्राध्यक्ष को सस्पेंड करें,प्राचार्य को सस्पेंड करें। हमारे बच्चों का सेंटर 20 किलोमीटर दूर क्यों ले जाया गया।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस आपत्तिजनक बात कार्यवाही की मांग की थी। भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्यों ने मंत्री के खिलाफ और अपशब्द कहने पर थाने में भी शिकायत दी थी। वही रामचंद्रपुर थाने में 23 फरवरी को हुए वोटिंग के दौरान मतदान कर्मियों से गाली गलौज करने, मतदान सामग्री लूटने के आरोप में भी एफआईआर थी। मामले में पुलिस ने नवनिर्वाचित जनपद सदस्य मोहम्मद बख्श को गिरफ्तार किया फिर उसका पैदल शहर की सड़कों में जुलूस निकालकर उसे जेल दाखिल करवाया गया।