Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur News: मनरेगा कर्मचारियों के EPF से लाखों का गबन, लेखापाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर की मिलीभगत

Balrampur News: लेखापाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर ने कर्मचारियों के 11 लाख से अधिक रुपए की राशि का गबन कर लिया। डाटा एंट्री ऑपरेटर ने पत्नी के खाते में 11 लाख रुपए से अधिक की राशि का ट्रांसफर कर गबन को अंजाम दिया। दोनों आरोपियों को छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश की सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया है।

Balrampur News: मनरेगा कर्मचारियों के EPF से लाखों का गबन, लेखापाल और डाटा एंट्री ऑपरेटर की मिलीभगत
X
By Radhakishan Sharma

Balrampur News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में जनपद पंचायत वाड्रफनगर से एक चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है। मनरेगा कर्मचारियों के ईपीएफ (EPF) फंड में गबन कर 11 लाख 26 हजार 254 रुपए की धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ है। इस मामले में तत्कालीन लेखापाल वीरेंद्र कुमार यादव (जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में पदस्थ) और डाटा एंट्री ऑपरेटर भगवान सिंह जगते को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने यह राशि डाटा एंट्री ऑपरेटर भगवान सिंह की पत्नी अंजू सिंह के बैंक खातों में ट्रांसफर की थी, जो भारतीय स्टेट बैंक और फिनो बैंक में हैं। इन खातों का संचालन स्वयं भगवान सिंह कर रहा था।

ओटीपी से किया फ्रॉड

जांच में सामने आया है कि मनरेगा कर्मचारियों के ईपीएफ जमा करने के लिए ओटीपी लेखापाल वीरेंद्र कुमार यादव के मोबाइल पर आते थे, उन्हें वह भगवान सिंह को देता था, जो ओटीपी का इस्तेमाल कर ईपीएफ की रकम को अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर कर देता था। यह फ़र्ज़ीवाडा जून 2023 से जून 2025 के बीच किया गया।

CEO की शिकायत पर दर्ज हुई एफआईआर

जनपद पंचायत वाड्रफनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मोहम्मद निजामुद्दीन ने चौकी वाड्रफनगर में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया। चौकी वाड्रफनगर में अपराध क्रमांक 144/25 के तहत धारा 316(4), 318(3), 3(5) BNS के अंतर्गत मामला कायम कर जांच शुरू की गई।

बॉर्डर से की गई गिरफ्तारी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को छत्तीसगढ़–उत्तर प्रदेश सीमा के पास फुली डूमर क्षेत्र से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गबन की बात स्वीकार की। उनके पास से ओटीपी प्राप्त करने वाला मोबाइल, बैंक पासबुक समेत अन्य साक्ष्य बरामद कर लिए गए हैं।

न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल

29 जुलाई 2025 को दोनों आरोपियों को न्यायालय जेएमएफसी वाड्रफनगर में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

टीम की सतर्कता से हुआ खुलासा

इस पूरे ऑपरेशन में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धीरेंद्र तिवारी, सहायक उप निरीक्षक पुष्पराज सिंह, साइबर आरक्षक आकाश तिवारी, आरक्षक देव कुमार, रामगोपाल राम, और बालेश एक्का की अहम भूमिका रही

Radhakishan Sharma

राधाकिशन शर्मा: शिक्षा: बीएससी, एमए राजनीति शास्त्र व हिन्दी साहित्य में मास्टर डिग्री, वर्ष 1998 से देशबंधु से पत्रकारिता की शुरुआत। हरिभूमि व दैनिक भास्कर में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया। 2007 से जुलाई 2024 तक नईदुनिया में डिप्टी न्यूज एडिटर व सिटी चीफ के पद पर कार्य का लंबा अनुभव। 1 अगस्त 2024 से एनपीजी न्यूज में कार्यरत।

Read MoreRead Less

Next Story