Begin typing your search above and press return to search.

Balrampur Crime News: 75 वर्षीय पति ने 74 साल की पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला, कैरेक्टर पर था शक, सालों पहले ड्राइवर संग पकड़ाई थी

Balrampur Crime News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 75 साल के बुजुर्ग ने अपनी 74 साल की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर (Balrampur Murder News) दी. बुजुर्ग पति अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी को कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला.

Balrampur Crime News
X

Balrampur Crime News

By Neha Yadav

Balrampur Crime News: बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक 75 साल के बुजुर्ग ने अपनी 74 साल की पत्नी की बेरहमी से हत्या कर (Balrampur Murder News) दी. बुजुर्ग पति अवैध सम्बन्ध के शक में पत्नी को कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला.

बुजुर्ग ने पत्नी को मार डाला

मामला जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठरकी का है. मृतका की पहचान 74 वर्षीय महेश्वरी के रूप में हुई है. जबकि आरोपी पति का नाम 75 वर्षीय ठिभू केरकेट्टा का है. ठिभू केरकेट्टा खनिज विभाग अंबिकापुर में सर्वेयर के पद से रिटायर हो चुके हैं. ठिभू ने मंगलवार की रात को चरित्र संदेह में अपनी पत्नी महेश्वरी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी.

अवैध सम्बन्ध का था शक

जानकारी के मुताबिक़, आरोपी पति को शक था पत्नी का अवैध सम्बन्ध है. जिसे लेकर दोनों के बीच हुआ करता था. दरअसल, साल 2009 में आरोपी ने पत्नी को विभाग में काम करने वाले मार्शल वाहन ड्राइवर के साथ एक खाट पर साथ सोते हुए आपत्तिजनक हालत में देख लिया था.

देर रात झगड़े के बाद हत्या कर दी

इस बात को लेकर दोनों पति पत्नी में विवाद होता रहता था. इसी को लेकर मंगलवार की रात करीब 1 बजे भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. देखते देखते झगड़ा इतना बढ़ा कि कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी ने अंबिकापुर में रहने वाली बेटी अनिता तिर्की को कॉल कर बोला कि तेरी मां को कुल्हाड़ी से मार डाला. वह घबरा गयी और तुरंत इसकी जानकारी भाई सुनील (43 वर्ष) को दी. सुनील आरोपी के घर से 150 मीटर दूर रहता है.

आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद तत्काल वो घर पहुंचा. जैसे ही वो कमरे में गया तो मां की लाश पलंग के नीचे जमीन पर खून से लथपथ पड़ी थी. हर तरफ खून फैला हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाझ कुबूल किया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.


Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story