Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: बलौदाबाजार में पेट्रोल पंप कर्मी पर जानलेवा हमला, लाठी-बेल्ट और जूतों से पिटाई

CG Crime News: पेट्रोल पंप कर्मी पर तीन बदमाशों ने लाठी–बेल्ट,जूतों से हमला कर दिया। हमले में घायल कर्मचारी ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर घटना में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश
X

Dhamtari News: कलेक्टर जनदर्शन में आत्महत्या की कोशिश

By Ragib Asim

रायपुर, 11 अगस्त 2025। Baludabajar बलौदाबाजार। बलौदाबाजार जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट की घटना सामने आई है। जहां पेट्रोल पंप में बदमाशों को गाली गलौज करने से मना करने पर बेरहमी से पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई की गई। घायल कर्मचारी ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है। जिस पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ढाबाडीह रोड़ में पेट्रोल पंप हैं। इस पेट्रोल पम्प में पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम ठेलकी निवासी 45 वर्षीय विनोद दुबे पिता परमानंद दुबे कर्मचारी है। 9 अगस्त राखी के दिन रात 11:00 बजे पेट्रोल पंप में आशीष बघेल अपने दो अन्य साथियों के साथ पेट्रोल भरवाने आया। तीनों नशे में धुत्त थे और आपस में गालीगलौज से बात कर रहे थे। विनोद ने पेट्रोल पंप में गाली गलौज करने से मना किया। जिस पर तीनों भड़क गए और लाठी बेल्ट जूतों से विनोद की जमकर पिटाई कर दी तथा फरार हो गए। विनोद ने इस घटना की शिकायत सिटी कोतवाली थाने में शनिवार– रविवार मध्य रात्रि को दर्ज करवाई।

पुलिस ने घटना की शिकायत मिलने पर सिटी कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 756/ 25 धारा 296,115(2), 351(2), 3(5) के तहत आशीष बघेल और उसके अन्य दो साथियों के खिलाफ अपराध कायम किया। पुलिस ने विवेचना के क्रम में आशीष बघेल को तलाश कर गिरफ्तार किया। जिसके बाद उससे पूछताछ में उसने अपने साथी भीम साहू और राजा वर्मा के साथ मिलकर मारपीट की घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने भीम साहू और राजा वर्मा को भी आज गिरफ्तार कर लिया है।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story