Begin typing your search above and press return to search.

Balodabazar News: जनसमस्या निवारण शिविर में हुआ आमजनों की समस्या एवं शिकायतों का समाधान,मिले 186 आवेदन 136 का किया गया तत्काल निराकरण

Balodabazar News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्पों के अनुरूप बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम रसेड़ा में पहले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

Balodabazar News: जनसमस्या निवारण शिविर में हुआ आमजनों की समस्या एवं शिकायतों का समाधान,मिले 186 आवेदन 136 का किया गया तत्काल निराकरण
X
By Yogeshwari verma

Balodabazar News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के संकल्पों के अनुरूप बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम रसेड़ा में पहले जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर का आयोजन गांव के हाई स्कूल परिसर में किया गया जिसमें स्थानीय नागरिक सहित आस पास गांव के ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए। शिविर में विभिन्न विभागों से संबधित कुल 186 आवदेन प्राप्त हुए जिसमे से 136 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया है। साथ ही बचे हुए 50 आवेदनों को अलग से समय सीमा में दर्ज कराया गया है। इसके साथ ही बड़ी संख्या में हितग्राहियों को मुख्यमंच से योजनाओं से लाभांवित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से कृषि विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को अरहर बीज,5 को उड़द बीज,5 मृदा स्वास्थ्य पत्रक,5 को पीएम किसान सम्मान निधि प्रमाण पत्र, मत्स्य पालन विभाग द्वारा 1 आईस बाक्स,1 मछली जाल, खाद्य विभाग द्वारा 14 नए राशन कार्ड,3 को उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर,स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 आयुष्मान कार्ड, 3 को सिकलिंग कार्ड, समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 व्हील चेयर,3 बैशाखी एवं 2 छड़ी बुजुर्गो को प्रदान किया गया। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 5 गर्भवती महिलाओं का गोदभराई एवं 6 बच्चों का अन्नप्राशन कलेक्टर दीपक सोनी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, धनेश्वरी यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन योगेश वर्मा, उपाध्यक्ष ईशान वर्मा, गांव के सरपंच कृपाण साहू, पूर्व सरपंच रसेड़ी सेवक राम साहू,सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।

कलेक्टर सोनी ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या,जरूरत,मांग को यथा समय समाधान करना है ताकि जरूरतमंद व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण हो सके। उन्हें छोटी छोटी कार्यों के लिए आम लोगों को दफ्तरो के चक्ककर लगाने की जरूरत ना पड़े एवं शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किया जा सके.

इसके पूर्व विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में योजनाओं का लाभ प्राप्त करने,किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्बंधित विभाग में संपर्क करने का सुझाव संबधित जानकारी दिए। इस दौरान कलेक्टर ने आम नागरिकों से रूबरू होकर समस्याएं सुनी.कुछ समस्याओं का मौके पर निराकरण किया। कुछ के लिए समय-सीमा निश्चित कर समाधान करने,कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का कलेक्टर ने निरीक्षण किया। शिविर स्थल में जिला प्रशासन द्वारा 35 विभागों द्वारा आकर्षक स्टॉल लगाया गया था जिसमें अपने अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी आमजनों की दी गई.जैसे कृषि विभाग के द्वारा संचालित कृषक हितैषी योजनाओं का बताया गया लाभ व राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत कृषकों को खाद-बीजों का वितरण किया गया,स्वास्थ्य विभाग द्वारा हितग्राहियों के मेडिकल टेस्ट कर उन्हें बुखार, उल्टी- दस्त, पेट-दर्द, हीमोग्लोबिन,शुगर जैसी दवाइयों का वितरण किया गया। वहीं आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड के कुल 24 नए फार्म भरे गए व 9 आयुष्मान कार्ड धारकों को तुरन्त आयुष्मान कार्ड मुहईया करवाया गया,शिविर में ग्रामीणों की सिकलसेल 25 जांच किये व 3 सिकल सेल कार्डों का वितरण त्वरित किया गया। इसी तरह आयुर्वेद विभाग द्वारा काढ़ा का वितरण भी किया गया.

वन विभाग द्वारा शिविर में आये ग्रामीणों को “एक पेड़ माँ के नाम“ अभियान के अंतर्गत फलदार पौधों का वितरण किया साथ ही स्कूल परिसर में अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। शिविर में स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षण सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं स्काउट गाइड के बच्चो द्वारा सहयोग प्राप्त किया गया।

शिविर में पहुंचे रसेड़ी निवासी हेमंत साहू ने अपनी बेटी सोनिया साहू के लिए आय, जाति एवं निवास हेतु आवदेन किया जिस पर उन्हे तत्काल प्रमाण पत्र बनाकर मुहैया कराया गया। तत्काल प्रमाण पत्र मिलने पर उन्होंने जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है.इसी तरह रसेड़ा निवासी श्याम लाल चतुर्वेदी को आयुष्मान कार्ड मिलने पर प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा की अब इलाज के लिए पैसों की चिंता नही सताएंगी. इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोंडे,एसडीएम अमित गुप्ता,डिप्टी कलेक्टर बी आर ध्रुव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण, कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।



Next Story