Begin typing your search above and press return to search.

Balodabazar News: एचएम हाउस से बोल रहा हूं...गृह मंत्री का पीए बताकर रेत खदान के मैनेजर को धमकी...

Balodabazar News: गृह मंत्री का पीए बताकर रेत खदान के मैनेजर को धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अमन कुमार कोसले है।

Balodabazar News: एचएम हाउस से बोल रहा हूं...गृह मंत्री का पीए बताकर रेत खदान के मैनेजर को धमकी...
X
By Sandeep Kumar

Balodabazar News: बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गृह मंत्री का पीए बताकर रेत खदान के मैनेजर को धमकी देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही थाना गिधपुर में आरोपी के खिलाफ धारा 319 बीएनएस का अपराध दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, 30 अप्रैल को पीड़ित इंद्रजीत मैनेजर ग्राम दतरेंगी रेत खदान के मोबाइल पर सुबह 11ः38 को एक कॉल आया था। सामने वाले व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्री विजय शर्मा का पीए बताया और कहा कि ग्राम दतरेंगी में अवैध रेत खनन करवाते हो, हाईवा से रेत लोड करते हो कहते हुये धमकी देने लगा। साथ ही अन्दर करवाने की बात कहने लगा।

पीड़ित ने इसकी शिकायत थाना गिधपुरी में दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से लिया और इसकी जांच शुरू की। मोबाइल नंबर का पता तलाशते हुये आरोपी अमन कुमार कोसले को हिरासत में लिया गया। आरोपी से कड़ाई से पूछताछ में उसने धमकी देने की बात कबूल की है। 2 मई को गिरफ्तार कर अमन कोसले के खिलाफ कार्रवाई की गई।

आरोपी

अमन कुमार कोसले उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम नवरंगपुर थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा छ.ग.

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story