Begin typing your search above and press return to search.

Balodabazar News: गोवा में सटोरियों के मुख्यालय पर पुलिस का धावा, करोड़ों के ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़

Balodabazar News: गोवा में रेड मारकर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। विभिन्न राज्यों के 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर करोड़ों रूपये के सट्टे के खेल में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जप्त किए गए है।

Balodabazar News: गोवा में सटोरियों के मुख्यालय पर पुलिस का धावा, करोड़ों के ऑनलाइन सट्टा का भंडाफोड़
X
By Radhakishan Sharma

Balodabazar News: बलौदाबाजार। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस ने ऑनलाइन आईपीएल क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह अंतरराज्यीय स्तर पर ऑनलाइन प्लेटफार्मों के माध्यम से करोड़ों रुपए का सट्टा संचालित कर रहा था। गोवा के सट्टे के मुख्यालय में बलौदा बाजार पुलिस ने रेड मारकर अंतर्राज्यीय गिरोह के 15 सदस्यों को गिरफ्तार कर करोड़ों के ऑनलाइन सट्टे का खुलासा किया है।

एसपी भावना गुप्ता ने आज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भाटापारा पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने तकनीकी इनपुट के आधार पर गोवा के बोगमालो इलाके में छापेमारी कर 15 आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। ये आरोपी खेलो यार, आरबीसी 139 और वीनबज 7 नाम के ऑनलाइन पैनल्स के जरिए आईपीएल मैचों पर सट्टा लगा रहे थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, लैपटॉप, टीवी सहित कुल आठ लाख 15 हजार रुपए के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कई बैंक खातों की जानकारी जब्त की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरोह ने लॉगिन आईडी वितरित कर देशभर में सट्टा फैलाया था।

आरोपियों द्वारा आनलाईन सट्टा 03 पैनल खेलो यार, आरबीसी 139 एवं वीनबज 7 का संचालन किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान आरोपियों से विभिन्न बैंक खाता भी जप्त किया गया है। इन खातों की जांच ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा के संचालन पर करोडों रुपए का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन होने का पता चला है। प्रकरण की *जांच एवं पूछताछ पर पता चला कि आरोपी ऑनलाईन आईपीएल क्रिकेट सट्टा का संचालन देश के विभिन्न स्थानों में वितरित किये गये लागिन आईडी के माध्यम से कर रहे थे।

गिरफ्तार आरोपियों में दुर्ग, रायपुर, भाटापारा (छत्तीसगढ़), रीवा (म.प्र.), नागपुर, अमरावती, शोलापुर (महाराष्ट्र) और भदोही, सुल्तानपुर (उ.प्र.) के युवक शामिल हैं। सभी के खिलाफ भाटापारा थाने में जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जांच जारी है।

पुलिस टीम में एएसपी अभिषेक सिंह, एएसपी हेमसागर सिदार, एसडीओपी तारेश साहू सहित भाटापारा थाना व साइबर सेल के अधिकारी शामिल थे।

आरोपियों के नाम

1. अमन देवांगन उम्र 21 साल निवासी शंकर नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग

2. गौरव पांडे उम्र 24 साल निवासी थानागढ़ लाल गांव थाना गढ़ जिला रीवा मध्य प्रदेश

3. चंद्रशेखर चौबे उमरा 35 साल निवासी रायपुर थाना डीडी नगर जिला रायपुर

4. एजाज शेख उम्र 27 वर्ष निवासी 253 नॉर्थ सदर बाजार लश्कर शोलापुर थाना सदर बाजार महाराष्ट्र

5. दीपक सबलानी उम्र 20 वर्ष निवासी गब्बर कॉलोनी मातादेवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर

6. सौरभ शुक्ला उम्र 28 वर्ष निवासी वैशाली नगर भिलाई जिला दुर्ग

7. अर्पित जैन उम्र 36 वर्ष निवासी गांधी चौक थाना कोतवाली दुर्ग

8. फैजान खान उम्र 28 वर्ष निवासी संतरा मार्केट कृष्णा टॉकीज के पास थाना गणेशपेट जिला नागपुर महाराष्ट्र

9. जेसन स्टेनिसलास उम्र 20 वर्ष निवासी नागपुर मेडिकल स्क्वायर 169 क्वार्टर थाना इमामबाड़ा महाराष्ट्र

10. प्रदीप यादव उम्र 22 वर्ष निवासी कादंबरी नगर थाना मोहन नगर जिला दुर्ग.

11. मनीष पाटिल उम्र 30 वर्ष निवासी दत्तापुर जिला अमरावती महाराष्ट्र.

12. फुरकान अहमद उमर 20 वर्ष निवासी धामन थाना दत्तबोड जिला अमरावती महाराष्ट्र.

13. एहसान अली उम्र 21 वर्ष निवासी गोपीगंज थाना राजकीय जिला भदोही उत्तर प्रदेश.

14. अनुराग तिवारी उम्र 24 वर्ष निवासी सुल्तानपुर थाना बल्दीराय जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश.

15. कपिल हबलानी उम्र 20 वर्ष निवासी मातादेवालय वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर.

Next Story