Begin typing your search above and press return to search.

Balodabazar Job: आगनबाड़ी में भर्ती और जिले में होगा प्लेसमेंट कैम्प, जानिए पूरी डिटेल्स...

Balodabazar Job:

Balodabazar Job: आगनबाड़ी में भर्ती और जिले में होगा प्लेसमेंट कैम्प, जानिए पूरी डिटेल्स...
X

JOB

By Sandeep Kumar

बलौदाबाजार। महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत लवन एकीकृत बाल विकास परियोजना में आंगनबाड़ी सहायिका के 3 रिक्त पद पर भर्ती की जाएगी। जिसमें आंगनबाड़ी सहायिका के 3 पदों के लिए चिचिरदा आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3, गिंदोला आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-3 एवं कुम्हारी आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक-2 शामिल है। आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए आठवीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यह पद केवल महिलाओं के लिए है। आवेदन करने के अंतिम तिथि 15 जुलाई 2024 तक कार्यालयीन समय में सायं 5.30 बजे तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना लवन,जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ0ग0) के पते पर अपना आवेदन पत्र केवल पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा कर सकते है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी हेतु संबंधित ग्राम पंचायत या परियोजना कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

युवाओं क़े लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर

जिले क़े शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए जिला रोजगार कार्यालय परिसर बलौदाबाजार में 3 जुलाई 2024 कोप्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेन्ट कैम्प में हिस्सा लेकर युवा अवसर का लाभ ले सकते हैं। प्राप्त जानकारी क़े अनुसार मानव मोटर्स बलौदाबाजार द्वारा सेल्स क़े 3 पद योग्यता 12 वी पास, आयु 25 वर्ष एवं वेतन 7000, एलआईसी ऑफ़ इंडिया द्वारा एलआईसी एजेंट क़े 100 पद, योग्यता 10, 12 वीं ,वेतन 6000 एवं कमीशन, स्वतंत्रता माईक्रो फाइनेंस प्रावेट लिमिटेड द्वारा सेल्स ऑफिसर क़े 30 पद, योग्यता 10 वीं से स्नातक, वेतन 13000,कलेक्शन ऑफिसर 2 पद, योग्यता स्नातक कॉमर्स,वेतन 20000 देय होगा।इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित स्वयं की व्यवस्था पर उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी क़े लिए जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष नंबर +91-07727299443 पर संपर्क किया जा सकता है।


Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story