Begin typing your search above and press return to search.

Balodabazar Crime News: पुलिस की बर्बरता! युवक को गालियां दी- कूल्हे पर मारी लात, लगाने पड़े 10 टाँके, TI पर कार्रवाई की मांग

Balodabazar Crime News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले पुलिस बर्बरता का मामला सामने आया. जहाँ पुलिस ने सारी हदें बार कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने आदिवासी युवक के कमर में पीछे की तरफ लात मारी जिससे शराब की बोतल फूट गई और उसके कूल्हे में गहरी चोट लग गई. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.

Balodabazar Crime News: पुलिस की बर्बरता! युवक को गालियां दी- कूल्हे पर मारी लात, लगाने पड़े 10 टाँके, TI पर कार्रवाई की मांग
X
By Neha Yadav

Balodabazar Crime News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले पुलिस बर्बरता का मामला सामने आया. जहाँ पुलिस ने सारी हदें बार कर दी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक की पिटाई कर दी. पुलिस ने आदिवासी युवक के कमर में पीछे की तरफ लात मारी जिससे शराब की बोतल फूट गई और उसके कूल्हे में गहरी चोट लग गई. युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका अस्पताल में इलाज जारी है.

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक़, मामला बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना का है. पीड़िता युवक का नाम हितेश्वर भट्ट का है. जो काली नगर का रहने वाला है. घटना रविवार 12 अक्टूबर रात करीब 9 बजे की है. रात करीब 9 बजे रिसदा रोड पर एक दुकान के पास सिगरेट पी रहा था. और उसके साथी शराब पी रहे थे. इसी बीच बलौदाबाजार पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस चेकिंग कर रही थी.

युवक कूल्हे पर मारी लात

इसी बीच सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देख लोग भागने लगे. आरोप है तभी सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अजय झा ने गाली गलौज किए और मारना शुरू कर दिया. हितेश्वर को पीछे से लात मारी. हितेश्वर को लात मारते ही पीछे पैंट की जेब में रखी शराब की शीशी टूट गयी. और कांच उसके शरीर घुस गया जिससे कुल्हा लहूलुहान हो गया. जिसके बाद दोस्त उसे जिला अस्पताल ले गए. जहां उसका इलाज जारी है. उसे 10 टांके लगाए गए हैं.

SP से कार्रवाई की मांग

इस मामले में पीड़ित और परिवार जन ने कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कार्रवाई के लिए आवेदन लिखा है. जिसमे में पीड़ित ने बताया, काम से लौटकर घर जाते वक्त रिसदा रोड स्थित पान ठेले की दुकान में सिगरेट पीते खड़ा था. उसी समय बलौदाबाजार के थाना प्रभारी अजय झा एवं उनके अन्य सिपाहियों के साथ उस जगह पहुंचकर मुझसे मेरा नाम पूछे नाम बताने के बाद उनके सिपाहियों द्वारा मुझे गाली-गलौच कर तु यहां पर क्या कर रहा है, बोला गया जिसका विरोध करतें हुवें मैंने कहा सर गाली-गलौच मत कीजिए मैं सिगरेट पीकर घर जा रहा हूँ बोलने पर थाना प्रभारी द्वारा पुलिस से जुबान लड़ाता है बोलकर माँ-बहन की गाली देते हुवें सर का बाल पकड़कर झापड़ में मारते हुवें उनके सिपाहियों और थाना प्रभारी अजय झा द्वारा डंण्डे एवं लात से मारकर नीचे गिराकर मेरे जेब में रखे शराब का एक पॉव कोंच के बोटल में मारा गया जिससे कॉंच फूट कर मेरे कूल्हे के हिस्से में जा घुसा जिससे अत्यधिक घायल कर दिये उस चोट के कारण मेरे शरीर से खून अधिक बह जाने के कारण मेरे शरीर में कमजोरी बहुत ज्यादा हो चुकी है. युवक ने आगे थाना प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.

कांग्रेस ने सरकार को घेरा

इस घटना को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग की है. कांग्रेस नेताओं ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा पुलिस का बर्बरता वाला चेहरा सामने आया है.क्या यही विष्णु का सुशासन है.

मामले में पुलिस को कहना है पुलिस को देखकर युवक भाग रहा था भागते भागते गिरा जिससे पॉकेट में रखा शराब का बोतल टूट गया और उसके चोट लगी. पुलिस ने ही भर्ती कराया है. एएसपी अभिषेक सिंह का कहना है कोई लिखित शिकायत नही मिली हैं. शिकायत के बाद जकारवाई की जायेगी.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story