Begin typing your search above and press return to search.

बलौदाबाजार-भाटापाराः राजसात वाहनों की निलामी, सबसे अधिक 70 हजार में लगी बोली...17.99 लाख राजस्व की प्राप्ति

Balodabazar-Bhatapara: बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आबकारी एवं एनडीपीएस मामलों में राजसात वाहनों की नीलामी की गई।

बलौदाबाजार-भाटापाराः राजसात वाहनों की निलामी, सबसे अधिक 70 हजार में लगी बोली...17.99 लाख राजस्व की प्राप्ति
X
By Sandeep Kumar

Balodabazar-Bhatapara: बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में आबकारी एवं एनडीपीएस मामलों में राजसात वाहनों की नीलामी की गई। कार्यपालिका दंडाधिकारी की उपस्थिति में जिला स्तरीय समिति द्वारा निलामी की कार्रवाई की गई। 350 लोगों ने इस दौरान बोली लगाई। सबसे अधिक 70,500 और दूसरे नंबर पर 69,000 तक की बोली लगाई गई। बोली लगाने वालों को सात दिवस में रकम जमा करना होगा।

दरअसल, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के विभिन्न थाना एवं चौकी में आबकारी एक्ट एवं NDPS के मामलों में जप्त वाहनों का न्यायालय द्वारा आदेश होने पर शासन के पक्ष में राजसात करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके लिए उक्त राजसात वाहनों की नीलामी प्रक्रिया आयोजित किया गया। 13 मार्च को राजसात वाहनों की नीलामी के लिए विधिवत विज्ञापन जारी किया गया तथा उक्त नीलामी की सूचना Balodabazar Police Facebook पेज के माध्यम से भी प्रसारित की गई। उक्त राजसात किए गए सभी वाहनों को आम लोगों के देखने के लिए रक्षित केन्द्र बलौदाबाजार परिसर में रखा गया था।

नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु आमजनों के लिए दो पहिया वाहन हेतु 2000 एवं चारपहिया वाहन हेतु 5000 का डिमांड ड्राफ्ट की अनिवार्यता रखी गई थी, जिसे 20 मार्च को पुलिस लाइन के कार्यालय में जमा कर नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने हेतु अपना स्थान पक्का किया जाना था।

शुरू में नीलामी प्रक्रिया 20 मार्च को आयोजित होनी थी, जिसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर आज 22 मार्च को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार जिला परिवहन अधिकारी, तहसीलदार बलौदाबाजार, रक्षित निरीक्षक बलौदाबाजार एवं एमटीओ रक्षित केंद्र की 5 सदस्यीय कमेटी का गठन कर नीलामी प्रक्रिया पुलिस लाइन परिसर बलौदाबाजार में आयोजित किया गया। आयोजन के दौरान नीलामी में बारी-बारी से 1 से लेकर 96 वाहनों के लिए खुली बोली लगाई गई जिसमें, कुल 350 प्रतिभागियों द्वारा बोली लगाई गई।

संपूर्ण प्रक्रिया में लोगो द्वारा कुल 17,99,100 रकम की बोली लगाई गई। नीलामी में सबसे बड़ी बोली के रूप में HERO EXTREM मोटरसाइकिल पर ₹70,500 की बोली एवं दूसरे नंबर पर एसपी साइन मोटरसाइकिल पर ₹69,000 की बोली लगाई गई। नीलामी प्रक्रिया प्रातः 11 से प्रारंभ होकर दोपहर 3 बजे तक लगातार चलती रही।

नीलामी प्रक्रिया पश्चात मौके पर ही वाहनों का समस्त कागजी कार्यवाही पूर्ण किया जा रहा था। इस प्रकार जिला कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिले में सफलतापूर्वक नीलामी प्रक्रिया आयोजित की गई, जिसमें नीलामी राशि के रूप में कुल 17,99,100 की राशि राजस्व राशि के रूप में शासन के खाते में प्राप्त होगी।

Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story