Balodabazar-Bhatapara News: रोजगार सहायक बर्खास्त, काम के एवज में रिश्वत मांगने वाले कर्मचारी पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई...
Balodabazar-Bhatapara News: कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया गया है। रोजगार सहायक ने हितग्राहियो से जिओ टैगिंग व मस्टर रोल करने क एवज में रूपये की मांग की थी। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है।

Rojgar Sahayak Barkhast
Balodabazar-Bhatapara News: बलौदाबाजार-भाटापारा। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिला प्रशासन ने कार्य में लापरवाही बरतने वाले रोजगार सहायक को बर्खास्त कर दिया है। रोजगार सहायक ने हितग्राहियो से काम के एवज में रूपये की मांग की थी।
कदाचरण और कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध बलौदाबाजार जिला प्रशासन द्वारा कठोर करवाई की जा रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियो से जिओ टैगिंग व मस्टऱ रोल प्रस्तुत करने के एवज में राशि लेने की शिकायत जांच में पुष्टि होने पर रोजगार सहायक क़ो बर्खास्त कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड कसडोल अंतर्गत ग्राम पंचायत बिलारी (क) में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा के विरुद्ध प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों से जिओ टैगिंग व मस्टऱ रोल प्रस्तुत करने के एवज में राशि लेने एवं अभद्र व्यवहार करने की शिकायत प्राप्त हुई थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल द्वारा शिकायत जांच कराई गई।
जांच में रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा के विरुद्ध शिकायत सही पाए जाने तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अनुमोदन उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कसडोल द्वारा ग्राम पंचायत बिलारी (क ) के रोजगार सहायक गौरीशंकर पैकरा को संविदा पद से पृथक कर दिया गया है।
