Begin typing your search above and press return to search.

Balodabazar Accident News: बाइक सवार 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की मौके पर मौत, शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे सभी

Balodabazar Accident News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमे 3 लोगों की मौत हो (Balodabazar Road Accident News) गयी. नेशनल हाईवे 130 पर अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिससे उनकी जान चली गयी.

Balodabazar Accident News: बाइक सवार 3 युवकों को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीनों की मौके पर मौत, शादी के लिए लड़की देखकर लौट रहे थे सभी
X

Balodabazar Accident News

By Neha Yadav

Balodabazar Accident News: बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. जिसमे 3 लोगों की मौत हो (Balodabazar Road Accident News) गयी. नेशनल हाईवे 130 पर अज्ञात वाहन ने 3 बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. जिससे उनकी जान चली गयी.

बाइक सवारों को वाहन ने मारी टक्कर

घटना जिले के कसडोल थाना क्षेत्र की है. नेशनल हाईवे 130 पर छाछी गांव के पास हादसा हुआ है. मृतकों की पहचान रथराम केंवट, दूरदशी केवंट और फिरतू केंवट के रूप में हुई है. मृतक तुरकीनडीह गांव के रहने वाले थे. तीनो को एक तेज रफ़्तार वाहन ने टक्कर मार दी जिससे तीनो की मौके पर मौत हो गई.

तीन युवकों की मौत

जानकारी के मुताबिक़, तीनो 29 जनवरी को बाइक से शादी के लिए लड़की देखने के लिए गए थे. लड़की देख के सभी वापस लौट रहे थे. इसी बीच छाछी गांव के पास उनकी बाइक को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि तीनो को बुरी तरह चोट आयी और उनकी मौके पर मौत हो गयी.

हादसे के बाद ड्राइवर फरार

हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. तीनो के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. वहीँ, घटना के बाद चालक फरार हो गया. पुलिस घटना की जांच कर रही है. हादसा कैसे हुआ है अभी इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है.

Neha Yadav

नेहा यादव रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएट करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। पिछले 6 सालों से विभिन्न मीडिया संस्थानों में रिपोर्टिंग करने के बाद NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहीं है।

Read MoreRead Less

Next Story